सात करोड़ से बदलेगी जनपद के 50 सड़कों की तस्वीर
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में 50 बदहाल सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 7 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग ने 25 जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी करने की योजना बनाई है। यह परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में...
हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। जनपद के बदहाल सड़कों की तस्वीर सात करोड़ खर्च कर सुधारी जाएगी। इससे यात्रियों की यात्रा सुगम होगी ही साथ ही स्थानीय लोगों की समस्या भी दूर होगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने कार्य तेज कर दिए हैं। पहले से चिन्हित जनपद की बदहाल 50 सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए शासन से धन जारी हो गया है। इसके साथ ही विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। 25 जनवरी के भीतर सारी प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद तीन महीने के भीतर सभी सड़कों को चकाचक कर दिया जाएगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्र की कई प्रमुख सड़कें वर्षों से बदहाल बड़ी हैं। इस बरसात में इसकी स्थिति और खराब हो गई है। स्थानीय स्तर पर लोग इसको लेकर काफी आक्रोषित भी थे। कई पर सड़कों के निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुए। लेकिन सड़कों की स्थिति नहीं सुधरी। पिछले दिनों जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश पर सभी सड़कों का सर्वे कराकर उसके निर्माण और मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया था। प्रास्ताव पर लोक निर्माण विभाग से धन प्राप्त हो गया है। कुल 50 ग्रामीण सड़कों के लिए 6 करोड़ 92 लाख 58 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं।
इस सड़कों का होगा कायाकल्प
जनपद की कुल 50 सड़कों का कायाकल्प होना है। ये सभी ग्रामीण क्षेत्र के प्रमुख मार्ग हैं। इसमें एमआरडी मार्ग से बालेपार मार्ग, लंगड़ावर कोलकी चमरसन से देवलसा रोड, सेमरियावां पिपरा से पिजरा भीर मार्ग, पिपरा मनैता से छोटकी बभनी सम्पर्क मार्ग, धनघटा बिड़हर घाट मार्ग से नाउनजोत गागरबीर सम्पर्क मार्ग, मुहियापुल घूरापाली से चिकनियाडीह मार्ग, बनकटी पचपोखरी से चनिया मार्ग, मुंडेरवा कांटे मार्ग से पश्चिम सरयू नहर के पास कम्हरिया मार्ग, दुधारा से परसाशेख अमावा से बसडीला मार्ग, बखिरा सहजनवां से रक्साकोल मार्ग, मगहर से मैनुद्दीनपुर मार्ग, पड़रहा से नैनाझाला मार्ग, खलीलाबाद मेंहदावल मार्ग से काटामान सिंह मार्ग, बखिरा सहजनवां मार्ग से करौदा होते हुए रक्शाकोल मार्ग, भैंसाखूट खास से रामपुर मार्ग, एनएच 28 से डड़वा मार्ग, मेंहदूपार अनुसूचित बस्ती मार्ग, राजघाट हसनी मार्ग से अगियौना मार्ग, बेलवा सेंगर से भेलाखर्ग मार्ग होते हुए समन्था पूर्वी टोला सम्पर्क मार्ग, बघौली पिपरा बोरिंग किमी नौ से इन्दरपर नव निर्माण, सुम्हा सम्पर्क मार्ग, कोलकी चमरसन से गौहनियामाफी मार्ग, प्रधानमंत्री मार्ग से धर्मपुर अनुसूचित बस्ती मार्ग, सिक्टहा शनिचरा से शनिचरा बाबू मार्ग, शनिचरा बाबू से नदीपुरवा मार्ग, रामजानकी से औटना मार्ग, राम जानकी कटार शुक्ल से तकिया सम्पर्क मार्ग, राम जानकी मार्ग से सोनाड़ी कटया से लहुरेगांव मार्ग, सिरसी के डुहियाकला से बेलहवाडाड़ी मार्ग, रामजानकी मार्ग से मलौली खास सम्पर्क मार्ग, रामजानकी बराव से भैसहीं सम्पर्क मार्ग, मिश्रौलिया सम्पर्क मार्ग, रैनिया सम्पर्क मार्ग, सुकरौली से बेलहरा मार्ग, भिनखिनी चक सम्पर्क मार्ग, पिड़ारी पश्चिमी सम्पर्क मार्ग , कोड़रा पश्चिमपुरवा मार्ग, मुहियापुल घूरापाली किमी 11 से नगपुर मार्ग , करतहरी बेलौली होते हुए चिकनियाडीह मार्ग, मेंहदावल बिसौवा किमी चार से कुड़वा रैना सम्पर्क मार्ग, मेहदावल लोहरसन से भैंसामाफी मार्ग, सिहटीकर बटया से समय माता स्थान सम्पर्क मार्ग, सहजनवा बखिरा से गेहूंडीहा सम्पर्क मार्ग, रामजानकी मार्ग से सुरैना हरिजन बस्ती तक, गौरडीह पिच मार्ग से मझौरा तक, भोतहाखास से सोखापुरवा मार्ग, नयाडीह सम्पर्क मार्ग, भरपुरवा सम्पर्क मार्ग और पथरहट पूर्वी सम्पर्क मार्ग शामिल है।
25 जनवरी को पूरी हो जाएगी टेंडर प्रक्रिया
सभी 50 मार्ग के निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 18 जनवरी से 25 जनवरी तक निविदा ली जाएगी। 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे निविदा खोली जाएगी। इसके बाद जिन्हे कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा उन्हे तीन माह के भीतर इन सड़कों के निर्माण कार्य को पूर्ण करना होगा।
जनपद के 50 सड़कों के मरम्मत और निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रक्रिया पूरी होते हुए जल्द से जल्द इन सड़कों पर कार्य शुरू हो जाएगा। कार्यों गुणवत्तापूर्ण हो इसको लेकर विशेष निगरानी की जाएगी।
महेन्द्र सिंह तंवर
डीएम, संतकबीरनगर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।