Hindi Newsफोटोकैसे किसानों को नींद से जगाकर खाली कराया हाईवे, पंजाब में बुलडोजर ऐक्शन की PHOTOS

कैसे किसानों को नींद से जगाकर खाली कराया हाईवे, पंजाब में बुलडोजर ऐक्शन की PHOTOS

  • बीते करीब एक साल से पंजाब और हरियाणा को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर बुधवार की रात को प्रशासन का बुलडोजर गरजा। इस दौरान किसानों के टेंट और तंबू हटा दिए गए। कई किसानों को तो सोते से उठाकर भेजा गया। इसके अलावा कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया। देखें तस्वीरें…

Surya PrakashThu, 20 March 2025 01:59 PM
1/8

पंढेर और डल्लेवाल लिए गए हिरासत में

सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल समेत कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यह ऐक्शन चंडीगढ़ में किसान नेताओं की केंद्र सरकार और राज्य के प्रतिनिधियों से मीटिंग के ठीक बाद हुआ।

2/8

चंडीगढ़ में मीटिंग के तुरंत बाद बॉर्डरों पर ऐक्शन

बैठक के बाद जब किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी की ओर रवाना हुए तो उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया। वहीं दूसरी तरफ बॉर्डरों पर जेसीबी भेजी गईं।

3/8

पुलिस फोर्स पर नहीं दिखा विरोध का कोई असर

किसानों के सारे तंबू और टेंटों को जेसीबी के सहारे हटा दिया गया। इस मौके पर कुछ किसानों ने विरोध भी दर्ज कराया, लेकिन भारी पुलिस बल पर इसका कोई असर नहीं दिखा।

4/8

किसान नेताओं को भनक तक नहीं लगी

रातोंरात पुलिस की ओर से यह ऐक्शन लिया गया। इसकी कोई भनक तक किसान नेताओं को नहीं थी।

5/8

हरियाणा प्रशासन ने भी हटा दी बैरिकेडिंग

पंजाब सरकार की ओर से ऐक्शन लेने के बाद हरियाणा प्रशासन ने भी हाईवेज पर लगी बैरिकेडिंग को हटा लिया।

6/8

देर रात तक चलता रहा बुलडोजर ऐक्शन

पंजाब सरकार का यह बुलडोजर ऐक्शन देर रात तक जारी रहा। विपक्ष के कई नेताओं ने भगवंत मान सरकार के इस ऐक्शन की निंदा की है।

7/8

पूरे देश में प्रदर्शन का ऐलान

पंजाब सरकार के ऐक्शन के विरोध में किसान नेताओं ने पूरे देश में ही जिलाधिकारियों के दफ्तरों पर प्रदर्शन का ऐलान किया है।

8/8

कांग्रेस बोली- किसानों पर अत्याचार में भाजपा जैसी ही है कांग्रेस

कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा ने पंजाब सरकार के ऐक्शन की तुलना केंद्र सरकार से की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर अत्याचार के मामले में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कोई अंतर नहीं है।