पहलगाम आतंकी हमले के बाद अपनों से जानकारी ले रहे परिजन
सुगौली के मजदूर पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अपने परिवारों से सुरक्षा की जानकारी ले रहे हैं। करीब पांच सौ मजदूर पेंटिंग और लकड़ी का काम करते हैं। हमले के बाद वे काम पर नहीं जा रहे और अपने कमरे में...

सुगौली, निज संवाददाता। पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद प्रखंड के विभन्नि गांवों के बड़ी संख्या में कश्मीर में काम कर रहे मजदूरों से उनके उदास परिजन सुरक्षा की जानकारी ले रहे हैं। नगर व प्रखंड के करीब पांच सौ से अधिक मजदूर विभन्नि जगहों पर पेंटिंग तथा लकड़ी का काम वर्षों से करते हैं। इसको लेकर पहलगाम से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर डाउटू जगह पर काम कर रहे नगर के कनिहार निवासी मजदूर अमित पूरी, वीरेश सिंह, श्रीपुर गोपालपुर निवासी दीनानाथ साह, बढ़ैया टोला निवासी विनोद शर्मा, फुलवरिया पंचायत के बेगिया गांव निवासी मदन महतो, डंडीटोला निवासी विनोद राम आदि ने दूरभाष पर बताया कि मंगलवार को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इधर दो दिनों से काम करने नहीं जा रहे हैं। तब से हमलोग यहां अपने कमरे में ही है। वैसे सुरक्षा को लेकर चारों ओर सेना और स्थानीय पुलिस के जवान मुस्तैदी से खड़े है। घटना के बाद से यहां चारों तरफ भय का माहौल कायम है। मंगलवार की शाम से ही हमारे घरों से हमारी कुशल क्षेम के लिए लगातार अपने परिवार सहित सगे संबंधियों के फोन आते रहे। वही घटना के बाद से सुगौली रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी की पुलिस लगातार रेल यात्रियों की सघन जांच कर रही है। सीमाई इलाका होने को लेकर भी रेलवे स्टेशन पर चौकसी बरती जा रही है। वही इस बाबत स्टेशन प्रबंधक नीलमणि तिवारी ने बताया कि यहां से कश्मीर की ओर जानेवाली गाड़ियों से अन्य दिनों की अपेक्षा असर पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।