कश्मीर में आतंकी हमले के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने निकाला आक्रोश मार्च
मोतिहारी में सिविल कोर्ट के अधिवक्ताओं ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। वरिष्ठ अधिवक्ता कुमार शिवशंकर ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने कश्मीर में निर्दोष परिवारों...

मोतिहारी, हन्दिुस्तान संवाददाता। सिविल कोर्ट मोतिहारी के अधिवक्ताओं ने कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरुद्ध गुरुवार को आक्रोश मार्च निकाला। नेतृत्व वरीय अधिवक्ता कुमार शिवशंकर सिंह पीपी व वरीय अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा कर रहे थे। इस अवसर पर कुमार शिवशंकर ने कहा कि दुनिया का स्वर्ग जिसे कश्मीर कहा जाता है। वहां पाकस्तिान समर्थित आतंकवादियों ने कहर व कोहराम मचा दिया। दहशतगर्दों ने खुशहाल परिवारों को हताहत कर बेगुनाह पर्यटकों को अपनी दरिंदगी का शिकार बना दिया। क्षण भर में सब कुछ खत्म हो गया। इस नृशंस घटना पर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। आक्रोश मार्च में शैलेन्द्र कुमार वर्मा, चुन्नू सिंह, नरेंद्रदेव ,भूषण,मो शहाबुद्दीन, मो क़ाशिम, पुष्पा दुबे,उपेंद्र कुमार राव, कृष्णा कुमारी सिंह, मोनीबाला,प्रकाश चौधरी, अमरनाथ, कृति कुमारी,नरेश कुमार वर्मा,मनोज कुमार सिंह आदि अधिवक्ता गण शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।