Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuspended Teacher s Ruckus Leads to Legal Action in Shahjahanpur

बीएसए ने निलंबित शिक्षक के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में निलंबित शिक्षक सुमित कुमार ने बीएसए कार्यालय में हंगामा किया, जिसके बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने सदर थाने में तहरीर दी। सुमित ने भी कोतवाली में बीएसए के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 25 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
बीएसए ने निलंबित शिक्षक के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी

शाहजहांपुर, संवाददाता। बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक के हंगामा करने के मामले में बीएसए ने सख्त रुख अपनाते हुए सदर थाने में तहरीर दी है। वहीं निलम्बित शिक्षक ने भी कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। बुधवार को बीएसए कार्यालय में निलंबित शिक्षक सुमित कुमार द्वारा कार्यालय के कर्मियों के साथ अभद्रता करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में बीएसए दिव्या गुप्ता ने सदर कोतवाली प्रभारी को पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। बीएसए द्वारा भेजे गए पत्र में बताया गया कि, भावलखेड़ा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय लधौली में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत सुमित पाठक द्वारा डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह के कक्ष में जाकर उनसे अभद्रता की तथा गाली गलौज किया। तथा देख लेने की धमकी दी गई। वहीं शिक्षक सुमित पाठक की ओर से भी डीसी ट्रेनिंग रोहित सिंह के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी गई तथा गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर बीएसए के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए जांच कराने की मांग की है। दिए गए पत्र में कहा उन्होंने कहा कि, डीसी ट्रेनिंग रोहित से उनके विद्यालय की अध्यापक साक्षी कपूर को अनुपस्थिति होने के बाद पोर्टल पर अनुपस्थिति नहीं किया। आरोप है कि डीसी ट्रेनिंग बात सुनकर भड़क गए तथा उन्होने मनमाने तरीके से नौकरी करने की बात कही। जिसके बाद मामला बिगड़ गया।सदर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अभी मामला संज्ञान में नही आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें