पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू कश्मीर का टिकट लोग करा रहे कैंसिल
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने लोगों को झकझोर कर दिया है। हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद कई पर्यटकों ने अपने जम्मू कश्मीर यात्रा कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। कई लोग टिकट कैंसिल करने...

मोतिहारी/बंजरिया। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने लोगो को झकझोर कर रख दिया है। हमले में 26 लोगों की जान गवाने के बाद लोगों ने अपने जम्मू कश्मीर के टूर प्रोग्राम रद्द करा रहे हैं। चार लोगों ने अपने अपने ट्रेन टिकट को कैंसिल कर दिया तो कई लोग अपनी टिकट कैंसिल करने की सोंच रहे हैं। तो कितने लोगों ने बीच रास्ते में ही अपना प्रोग्राम बदल कर वापस दूसरे जगह चले गए । शहर के बलुआ निवासी वश्वि प्रकाश एक हफ्ते के लिए जम्मू काश्मीर घूमने जा रहे थे । वे 15 मई को अपने परिवार के साथ वैष्णव देवी के दर्शन करने के उपरांत काश्मीर की पहलगाम , श्रीनगर सहित अन्य जगहों की सैर करने जा रहे थे। मगर आतंकी हमले की खबर मिलते ही उन्होंने अपनी रेल टिकट को कैंसिल करा दिया। वही दूसरी तरफ अमला पट्टी के प्रेम नाथ कुमार, ठाकुरबाड़ी मुहल्ले के रूपेश कुमार, मनीष कुमार, और सुनील कुमार सभी अपने परिवार के 16 सदस्यों के साथ 29 मई को अमरनाथ एक्सप्रेस से जम्मू जाने वाले थे । उन्होंने बताया कि हमले की खबर सुनकर बच्चे दहशत में आ गए है और सभी टिकट कैंसिल कराने पर अड़े हैं । वे सभी लोग वैष्णव देवी के दर्शन के उपरांत कटरा ,शिवखोड़ी , जम्मू , गुलमर्ग घूमने जा रहे थे । वही पकड़ीदयाल के डॉक्टर साहिल सालवी अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने छोटे भाई प्रत्यय साहिल को लेकर कश्मीर जा रहे थे। खबर मिलते ही उन्होंने अपना प्रोग्राम बदलकर बुधवार को पटना से उपासना एक्सप्रेस से हरद्विार मसूरी ऋषिकेश घूमने चले गए । वे सभी इसके पहले जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम जाने के लिए घर से निकले थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।