तेज आंधी व बारिश में बिजली के 22 खंभे क्षतिग्रस्त
ग्रेटर नोएडा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बाधित हुई बिजली आपूर्ति ग्रामीण क्षेत्र

ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। शुक्रवार देर शाम तेज आंधी से ग्रेटर नोएडा शहरी और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगहों पर 72 पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बिजली के 22 खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। शहरी क्षेत्र में तो आपूर्ति पर कोई असर नहीं हुआ,लेकिन कासना डिवीजन के 10 गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। ग्रेटर नोएडा में बिजली आपूर्ति की जिम्मेदारी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के पास है। कंपनी के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि तेज आंधी और बारिश से कासना डिवीजन के अंतर्गत आने वाले गिरधरपुर, हतेवा, मोतीपुर,कनारसी, मुर्शदपुर व बिलासपुर समेत 10 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।
आंधी और बारिश के फौरान बाद ही एनपीसीएल की अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाल लिया और आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया। क्षेत्र के सभी गांवों में रात 1 बजे तक आपूर्ति पूरी तरह सामान्य कर दी गई। मनोज झा ने बताया कि बिजली लाइन पर 72 पेड़ गिरे, जिससे तार टूट गए। इस आंधी में 22 खंभे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।