Farmers Demand Rights at Panchayat in Noida s Chakwiram Pur किसानों की मांगें पूरा कराने का आश्वासन, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsFarmers Demand Rights at Panchayat in Noida s Chakwiram Pur

किसानों की मांगें पूरा कराने का आश्वासन

किसानों की पंचायत में पहुंचें जेवर विधायक ने उनकी समस्याओं को सुनकर दिया आश्वासन नोएडा।

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 15 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
किसानों की मांगें पूरा कराने का आश्वासन

नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 32 स्थित गांव चकवीरमपुर में किसानों की पंचायत आयोजित की गई। जिसमें यमुना प्राधिकरण से नाराज किसानों ने अपनी मांगें रखी। पंचायत में पहुंचे जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह नेकिसानों की समस्याओं को सुना और आश्वस्त करते हुए कहा कि किसानों की जायज मांगें पूरी करायी जायेंगी। इस पंचायत में किसानों ने जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह से सात प्रतिशत आबादी के भूखंड, पुरानी बनी हुई आबादियों को छोड़े जाने और 64.70 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकार दिलवाए जाने का मांग की। विधायक ने कहा कि देश के विकास की धुरी सिर्फ किसान ही हैं। किसानों की जमीनों पर बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं।

इसलिए प्राधिकरण को किसानों के हितों को सुरक्षित रखने का काम भी करना होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी किसानों को साथ लेकर इस प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम कर रहे हैं। किसानों ने पंचायत में चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वे अपने परिवारों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।