राजस्थान : ट्रक से कुचलकर चार की मौत, आठ घायल
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोग मारे गए और आठ अन्य घायल हुए। घटना शनिवार रात को हुई जब स्थानीय लोग घायलों...

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के डूंगरपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने दुर्घटना पीड़ितों की मदद कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत और आठ अन्य घायल हो गए। साबला थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार रात करीब 11.30 बजे साबला थाना क्षेत्र में हुई। पिंडावल हिलावाड़ी बस स्टैंड के पास शादी से लौट रहे परिवार की जीप सड़क से उतर गई, जिससे कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं। स्थानीय लोग दुर्घटना स्थल पर एकत्र हो गए। जब वे घायलों को एंबुलेंस में ले जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली के खंभे से टकराने के बाद मददगारों को कुचल दिया।
दुर्घटना के बाद तीन बाइक ट्रक के नीचे फंस गईं। घायलों को डूंगरपुर के सागवाड़ा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान लवजीत पाटीदार, दयालाल पाटीदार, सविता पाटीदार और भावेश पाटीदार के रूप में हुई है। जबकि घायल प्रदीप, विशाल, अमरजीत, बादल और अन्य चार का उपचार चल रहा है। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएचओ ने बताया कि वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे और जीप दुर्घटना के पीड़ितों की मदद करने के लिए रुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।