शिविर में नौ लोगों ने किया रक्तदान
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। श्री सांई परिवार सेवा संगठन की ओर से रविवार को मंडलीय

मिर्जापुर, संवाददाता। श्री सांई परिवार सेवा संगठन की ओर से रविवार को मंडलीय अस्पताल के रक्त केन्द्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल नौ लोगों ने रक्तदान किया। साथ ही लोगों से रक्तदान करने की अपील की। डॉ. विनोद कन्नौजिया की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराए लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जांच के बाद नौ लोगों ने बारी बारी से रक्तदान किया। इस दौरान सीए विकाश मिश्रा ने कहाकि रक्तदान महादान है। शिविर में शुभम गुप्ता, जनसम्पर्क अधिकारी राम कुमार गुप्ता, वंदना राय, अमित पटेल, शैलेंद्र वर्मा, मनोज साहनी, दुर्गेश बाबू चौरसिया, अनुराग कसेरा, गौरव, रोहित प्रजापति, दीपक सोनी, चमन आहूजा, गौरव कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।