High Tension Line Fault Causes Power Outage and Water Supply Issues for Consumers 33 हजार में फाल्ट से उपभोक्ता रहे हलकान, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsHigh Tension Line Fault Causes Power Outage and Water Supply Issues for Consumers

33 हजार में फाल्ट से उपभोक्ता रहे हलकान

Fatehpur News - -दिन भर बिजली बिन सूखा हलक निकला पसीना -दिन भर बिजली बिन सूखा हलक निकला पसीना -दिन भर बिजली बिन सूखा हलक निकला पसीना

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरSun, 18 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
33 हजार में फाल्ट से उपभोक्ता रहे हलकान

चौडगरा। जर्जर हाईटेंशन लाइन के कारण आए दिन आने वाली फाल्ट से उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। जिससे उपभोक्ताओं का हलक सूखने के साथ ही गर्मी में पसीना-पसीना हो रहे हैं। बिंदकी रोड द्वितीय उपकेंद्र को जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में फाल्ट आ जाने के कारण शनिवार की सुबह से आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके चलते इस उपकेंद्र से पोषित होने वाले मौहार, शाहजहांपुर फीडर के करीब दो दर्जन से अधिक गांव के उपभोक्ताओं को पीने के पानी के लिए समस्याओं का सामना करना पड़ा। वहीं बिजली आपूर्ति बाधित होने के चलते उपभोक्ताओं के यहां गर्मी से बचाव के लगे उपकरण भी ठूठ बनकर खड़े रहे जिससे हजारों लोगो को परेशानियां उठानी पड़ी।

हालांकि इस दौरान उपकेंद्र में तैनात कर्मचारी आपूर्ति को बहाल कराने का प्रयास करते रहे लेकिन आपूर्ति बहाल न होने के कारण उपभोक्ताओं की समस्याएं कम नहीं हो पा रही थी। उमस भरी गर्मी में आपूर्ति बाधित होने पर उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी में आए दिन कहीं न कहीं फाल्ट आ जाने के कारण रोस्टर के अनुसार बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिससे खासी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, देर रात बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। वहीं एसडीओ उपेंद्र राज सिंह ने बताया कि हाईटेंशन लाइन की फाल्ट को दुरुस्त कर देर रात आपूर्ति को बहाल करवा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।