Tragic Road Accident Claims Young Life Before Sister s Wedding in Chiraiyakot दुर्घटना में घायल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsTragic Road Accident Claims Young Life Before Sister s Wedding in Chiraiyakot

दुर्घटना में घायल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

Mau News - चिरैयाकोट के सरसेना गांव में बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौटते समय एक युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। युवक मनीष, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करता था, को उपचार के दौरान रात में मौत हो गई। उसकी बहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊSun, 18 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटना में घायल युवक की मौत से परिजनों में कोहराम

चिरैयाकोट। थाना क्षेत्र के सरसेना गांव के समीप शनिवार को बहन की शादी का कार्ड बांटकर लौटते समय मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान देर रात मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में रुदन चीत्कार मच गया। रविवार सुबह शव गांव पहुंचते ही घर में बहन के शादी की खुशियां गम में बदल गईं। परिजनों ने शव का दाह संस्कार गाजीपुर गंगा नदी के घाट पर कर दिया। थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर/भटौली निवासी 22 वर्षीय मनीष पुत्र रामनयन शनिवार को अपने बहन के शादी का निमंत्रण लेकर गाजीपुर जनपद स्थित शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चकमसा में मौसी के घर गया था।

वापसी के दौरान मौसी के लड़के 26 वर्षीय दीपक पुत्र स्व.दिनेश को साथ लेकर घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में आजमगढ़-गाजीपुर राज्य मार्ग पर सरसेना के नजदीक छपरा मोड़ पर सामने से आ रही स्कूटी से भिड़ंत हो गई थी। इस घटना में दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसका उपचार जनपद मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा था। शनिवार की मध्य रात्रि उपचार के दौरान मनीष की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। 20 मई को तय थी बहन की शादी थाना क्षेत्र के ग्राम नुरपुर/भटौली निवासी रमायन का पत्नी सविता सहित पुत्री प्रियंका और निशा तथा पुत्र मनीष, सतीष और सौरभ से भरा परिवार था। मृतक मनीष पांच भाई बहनों में तीसरे नम्बर पर था। जो दिल्ली में रहकर मजदूरी करके परिवार का भरणपोषण करता था। बहन निशा की 20 मई को शादी तय होने के चलते इन दिनों घर आया था। बहन की शादी होने के पूर्व ही घर में खुशियों का माहौल गमगीन हो गया। घटना के चलते परिजनों में कोहराम मचा है। वहीं गांव में मातम छाया हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।