बहू- बेटे से बचाने की लगाई गुहार, केस दर्ज
Ayodhya News - बाबा बाजार थाना क्षेत्र की चंद्रावती ने अपने बेटे धर्मेंद्र और बहू शिवानी के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। चंद्रावती का आरोप है कि उसके बेटे ने शराब के नशे में उसे पीटा। थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू...

मवई। बाबा बाजार थाना क्षेत्र के पूरे बिसेन मजरे हंसराजपुर की रहने वाली एक महिला ने अपने बहू- बेटे के खिलाफ तहरीर देकर बेटे- बहू पर मारपीट का आरोप लगया। पीड़िता के शरीर पर चोटों के निशान देखकर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र आजाद ने तत्काल आरोपी बहू- बेटे सहित तीन पर मुकदमा दर्ज कराया और मामले की जांच शुरु कर दी है। बिसेन मजरे हंसराजपुर की निवासिनी विधवा चंद्रावती पत्नी स्व. हरिशंकर सिंह का आरोप है कि पति की मौत के बाद जायदाद दो बेटों समेत उसके नाम आई। बड़ा बेटा धर्मेंद्र अपने पत्नी के साथ ससुराल में रहता है। आरोप है कि जब भी आता है शराब के नशे में गाली देता और मारता- पीटता है।
शनिवार और रविवार को भी अनावश्यक मारापीटा। ऐसी हरकत अपनी पत्नी के कहने पर करता है। एसओ ने बताया पीड़िता की तहरीर पर बेटे धर्मेंद्र, बहू शिवानी व मोहित पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।