स्पेसएक्स का प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस अब एक शहर
एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का प्रक्षेपण स्थल स्टारबेस अब एक शहर बन गया है। कैमरून काउंटी निर्वाचन विभाग के अनुसार, इस प्रस्ताव के पक्ष में 212 वोट पड़े। यह स्थान चंद्रमा और मंगल ग्रह पर मानव...

मैकएलेन, एजेंसी। अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की रॉकेट कंपनी स्पेसएक्स का प्रक्षेपण स्थल अब एक शहर बन गया है। स्टारबेस नामक यह इलाका अब औपचारिक रूप से एक शहर घोषित कर दिया गया है। इस निर्णय को वहां रहने वाले लोगों के बीच मतदान के जरिए मंजूरी मिली, जिसमें अधिकांश मतदाता स्पेसएक्स के कर्मचारी थे। कैमरून काउंटी निर्वाचन विभाग द्वारा जारी परिणामों के अनुसार, इस प्रस्ताव के पक्ष में 212 वोट पड़े जबकि इसके खिलाफ सिर्फ छह वोट पड़े। इस निर्णय के बाद, एलन मस्क ने अपने एक्स पर खुशी जाहिर करते हुए पोस्ट किया, यह अब वास्तव में एक शहर बन गया है।
स्टारबेस प्रक्षेपण स्थल न केवल अंतरिक्ष यात्रा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि अमेरिकी रक्षा विभाग और नासा के साथ किए गए करार के तहत यह चंद्रमा और मंगल ग्रह पर मानव मिशन भेजने का भी एक प्रमुख केंद्र बनेगा। मस्क ने 2021 में स्टारबेस का विचार पेश किया था। यह शहर टेक्सास के दक्षिण में, मेक्सिको सीमा के पास स्थित है और केवल 3.9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। यहां रहने वाले अधिकांश लोग स्पेसएक्स के कर्मचारी हैं, जिनका काम रॉकेट प्रक्षेपण और संबंधित कार्यों से जुड़ा हुआ है। स्टारबेस के शहर बनने से यह एक नया मील का पत्थर साबित हुआ है, जो टेक्नोलॉजी और अंतरिक्ष के क्षेत्र में नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।