उपभोक्ताओं को अग्रिम मिलेंगे तीन माह का अनाज
बिस्फी प्रखंड में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने चार महीने का खाद्यान उठाव और वितरण का निर्देश जारी किया है। मई का खाद्यान 20 मई तक, जून का 21 से 31 मई तक, जुलाई का 1 से 15 जून तक और अगस्त का 16...
Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीWed, 14 May 2025 01:42 AM

बिस्फी। प्रखंड बिस्फी सहित जिले में एक साथ चार महीने का खाद्यान उठाव एवं वितरण करने का निर्देश खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग पटना के द्वारा जारी किया गया है।इसके अन्तर्गत मई महीने का खाद्यान 20मई तक,जून माह का 21से 31 मई तक,जुलाई माह का 1जून से 15 जून तक तथा अगस्त माह का खाद्यान का उठाव 16 जून से 30 जून तक कर लेने का निर्देश दिया गया है। मिले दिशा-निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं को खाद्यान का वितरण तीनों माह के लिए अलग-अलग होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।