18-Year-Old Girl Found Dead in Field Suspected Suicide in Yadavpur Village हरसद्धिि पुलिस ने 18 वर्षीय एक युवती का शव किया बरामद, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari News18-Year-Old Girl Found Dead in Field Suspected Suicide in Yadavpur Village

हरसद्धिि पुलिस ने 18 वर्षीय एक युवती का शव किया बरामद

यादवपुर पंचायत के यादवपुर गांव में हरसद्धिि पुलिस ने 18 वर्षीय गोल्डी कुमारी का शव एक खेत से बरामद किया। पुलिस ने बताया कि गोल्डी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की। परिवार के अनुसार, मोबाइल को लेकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 14 May 2025 01:42 AM
share Share
Follow Us on
हरसद्धिि पुलिस ने  18 वर्षीय एक युवती का शव किया बरामद

हरसद्धिि ,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के यादवपुर पंचायत के यादवपुर गांव में हरसद्धिि पुलिस ने डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में सोमवार की मध्य रात 18 वर्षीय एक युवती के शव को बगल के खेत से बरामद किया। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि युवती के शव को खेत में छुपा दिया गया है। सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ यादवपुर गांव पहुंचे जहां पूछताछ के बाद युवती के शव को एक खेत से बरामद किया। उन्होंने बताया कि मृतका अभिमन्यु सिंह की बड़ी पुत्री गोल्डी कुमारी 18 वर्ष बताई जाती है। अभिमन्यु सिंह की पत्नी छोटी पुत्री एवं परिवार जनों से पूछताछ के बाद पता चला कि मृतका गोल्डी कुमारी गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है ।

डीएसपी ने बताया कि मृतका के गले में काला निशान पाया गया, जिससे प्रतीत होता है कि मामला आत्महत्या ही है। मृतका के पिता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि वे एक बस ड्राइवर हैं। सुबह गाड़ी लेकर जाते हैं और रात 9:00 बजे वापस आते हैं। जब वे वापस घर आये तो घर में सभी लोग रो रहे थे । जब पूछा तो पत्नी ने बतया कि मोबाइल को लेकर दो बहनो में विवाद हुआ था । जिसको लेकर दोनों को डांट गया। जिससे आवेश में आकर गोल्डी फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । उसके बाद लोगों ने शव को हटाने के लिये बगल के खेत में रख दिया। पुलिस का कहना है कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने की बाद ही होगा । मौके पर थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सन्हिा, अपर थाना अध्यक्ष मनीष राज, दरोगा सीमा कुमारी, दरोगा संतोषी कुमारी, दरोगा शिखा सिंह ,दरोगा राजीव रंजन कुमार आदि लोग उपस्थित थे। इस मामले में अभी तक आवेदन नहीं मिला है । आवेदन प्राप्त होते हैं प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।