खजुरी गांव में मारपीट में तीन जख्मी, एक रेफर
मधेपुर के खजुरी गांव में जमीन विवाद के चलते कुछ लोगों ने पति-पत्नी और उनके पुत्र को मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना में 45 वर्षीय शम्भू नाथ मिश्र, 39 वर्षीय रिंकू देवी और 17 वर्षीय शुभम मिश्र को चोटें...

मधेपुर । प्रखंड के भेजा थाने के खजुरी गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने पति-पत्नी व पुत्र को मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना सोमवार देर शाम को घटित हुई बतायी गई है। मारपीट का कारण जमीन संबंधी विवाद बताया जाता है। जख्मी 45 वर्षीय शम्भू नाथ मिश्र, 39 वर्षीया रिंकू देवी तथा 17 वर्षीय शुभम मिश्र को परिजनों ने इलाज के लिए सोमवार रात मधेपुर पीएचसी सह रेफ़रल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ चंद्र विजय चौबे ने जख्मियों का इलाज किया। उन्होंने गंभीर रूप से जख्मी शम्भू नाथ मिश्र का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
भेजा थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।