दीप हत्याकाण्ड में एक पखवाड़ा बाद भी पुलिस का हाथ खाली
घोड़ासहन के भटिनिया ग्राम में 29 अप्रैल को मक्के के खेत से 18 वर्षीय किशोर संदीप कुमार का शव बरामद हुआ। मृतक के पिता ने गुड्डू साह और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। एक पखवाड़े बाद भी पुलिस कोई...

घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के भटिनिया ग्राम में मक्के के खेत से विगत 29 अप्रैल को बरामद 18 वर्षीय किशोर संदीप कुमार के शव के मामले में पुलिस का हाथ एक पखवाड़े बाद भी खाली है। हालांकि हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात का अनुमान लगाया गया था और मृतक के पिता राम विलास प्रसाद ने गांव के ही गुड्डू साह व उनके परिजनों को अपने पुत्र की हत्या के लिये आरोपित करते प्राथमिकी दर्ज करायी थी। मृतक के पिता ने गुड्डू साह व उनके परिजनों पर दोहरे हत्या का आरोप लगाया था। 29 अप्रैल को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस के द्वारा बरामद किया गया।
इधर न्यायालय के आदेश पर मज्ट्रिरेट की उपस्थिति में पुलिस ने शव को जले अवशेष को कब्र खोद कर निकाल कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। लेकिन मामले के नामजद आरोपित पुलिस की पकड़ से एक पखवाड़े बाद भी बाहर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।