लापरवाही पर डीसीपी से जवाब तलब
अदालत की ओर से दिशा-निर्देश जारी करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने जांच पूरी नहीं की थी

नई दिल्ली, का.सं.। कड़कड़डूमा अदालत ने चोरी से जुड़े मामले में अपने आदेशों और दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर संबंधित जिला पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही मामले की जांच में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं। यह मामला साल 2013 में पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में एक नमकीन फैक्टरी में चोरी से जुड़ा है। फैक्टरी मालिक ने अपने ही तीन कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया था। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि मामले में साल 2024 में दो बार और इस साल एक बार दिशा-निर्देश जारी करने के बावजूद संबंधित अधिकारियों ने जांच पूरी नहीं की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।