अपडेट:: भारत ने आतंकियों का कर्म देखकर मारा: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में कहा कि आतंकियों ने भारतीयों का धर्म देखकर मारा और हमने कर्म देखकर उनका खात्मा किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की और कहा कि भारत आतंकवाद को सहन नहीं...

श्रीनगर, एजेंसी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आतंकियों ने भारतीयों का धर्म पूछकर मारा, हमने आतंकियों का कर्म देखकर मारा। धर्म देखकर बेगुनाहों की जान ली, यह पाकिस्तान का कर्म था, हमने कर्म देखकर उनका खात्मा किया यह हमारा भारतीय धर्म था। ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार को श्रीनगर के बादामी बाग छावनी पहुंचे रक्षा मंत्री ने सैनिकों को संबोधित करते हुए ये बात कही। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं को संदेश मिल गया है कि वे अपने आप को कहीं भी सुरक्षित महसूस न करें।
आतंकी भारतीय सेनाओं का निशाना हैं। दुनिया जानती है कि हमारी सेनाओं का लक्ष्य सटीक है और जब सेना का लक्ष्य सटीक होता है तो वे दुश्मनों की गिनती नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मैं दुनिया से सवाल पूछता हूं कि क्या एक दुष्ट और गैर जिम्मेदार देश पाकिस्तान के हाथ में परमाणु हथियार सुरक्षित है? उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पाक के परमाणु हथियारों की निगरानी अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को लेनी चाहिए। पूरी दुनिया ने देखा है कि गैरजिम्मेदार देश पाकिस्तान ने कई बार भारत को परमाणु धमकी दी है। उन्होंने कहा, आतंक के खिलाफ भारत का संकल्प कितना मजबूत है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारत ने परमाणु ब्लैकमेल को भी ध्यान नहीं दिया। ऑपरेशन सिंदूर को आतंक के खिलाफ इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को बिल्कुल सहन नहीं करेगा। बीते 35- 40 वर्षों से भारत आतंकवाद का सामना कर रहा। अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि आतंक के खिलाफ भारत किसी हद तक जा सकता है। भारत ने किया सीने में वार रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला भारत के माथे पर चोट पहुंचाने और सामाजिक एकजुटता को तोड़ने की कोशिश थी। आतंकियों ने भारत के माथे पर हमला किया, हमने उनके सीने पर वार किया। पाकिस्तान के जख्म का एक मात्र इलाज भारत विरोधी ताकतों और आतंकी संगठनों को अपनी जमीन का इस्तेमाल करने से रोकना है। अगर वे ऐसा नहीं करता है भारत आतंक को बर्दाश्त नहीं करेगा। भारत को धोखा देता रहा पाक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 21 साल पहले हुए दौरे को याद करते हुए रक्षामंत्री ने कहा, पाक ने वादा किया था कि वो अपनी मिट्टी से आतंकवाद को पनपने नहीं देगा। इसके बावजूद वो धोखा देता रहा। अब वो इसकी भारी कीमत चुका रहा, आगे ये कीमत और बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी पहले ही कह चुके हैं कि आगे कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा। पाक को इसकी गंभीरता समझनी चाहिए। हर हिमाकत का जवाब देंगे रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देश सीमा पर शांति के लिए राजी नहीं हुए हैं। अगर पाक कोई भी हिमाकत करता है तो ये मामला दूर तक जाएगा। भारत सरकार पहले ही कह चुकी है कि अब अगर पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ आतंकवाद और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर होगी। इसके अलावा पाकिस्तान से किसी मुद्दे पर कोई बात नहीं होगी। यही भारत की प्रतिबद्धता है। पाक जहां खड़ा होता है वहां से भिखारियों की कतार पाक को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) द्वारा कर्ज दिए जाने पर रक्षामंत्री ने कहा कि भीख मांगने की अज्ञानता के कारण पाक इस हालत में पहुंचा है। पाकिस्तान जहां खड़ा होता है वहां से भिखारियों की कतार शुरू हो जाती है। दुनिया ने देखा है कि कैसे वे कर्ज के लिए आईएमफ का दरवाजा खटखटाता है। भारत उन देशों में शामिल है जो आईएमएफ को कर्ज देते हैं ताकि गरीब देशों को कर्ज मिल सके। सैनिकों के साहस को सलाम रक्षा मंत्री ने सैनिकों के साहस को सलाम करते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मैं आप लोगों के गुस्से को महसूस कर सकता हूं। पूरा देश गुस्से में था, नसों में दौड़ रहा खून अनियंत्रित हो रहा था, लेकिन मुझे खुशी है कि आप लोगों ने अपने गुस्से को सही दिशा दी और साहस और विवेक से हमले का बदला लिया। आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।