पुर्णिया को हराकर जोनल चैंपियन बना अररिया
अररिया और पूर्णिया के बीच अंडर-16 जोनल चैंपियनशिप मैच खेला गया। पूर्णिया ने 174 रन बनाकर सभी विकेट खो दिए, जबकि अररिया ने 43.1 ओवर में 178 रन बनाकर मैच 5 विकेट से जीत लिया। प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द...

अररिया,निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा सीमांचल जोन का मैच सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित श्यामल सिन्हा मेंस अंडर16 वन डे ट्राफी गुरुवार को अररिया व पूर्णिया के बीच खेला गया। पूर्णिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पूर्णिया की टीम ने 46.2 ओवर में सभी 10 विकेट खोकर 174 रन ही बनाई।पूर्णिया टीम के सालिक ने 62 रन और डेरेन ने 26 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अररिया के रौनक ने 3 विकेट, पार्थ दिव्यांशु और राकेश कुमार सिंह ने 2-2 विकेट, यक्षेंद्र, शहनवाज और विवेक ने 1-1 चटकाए।लक्ष्य
का पीछा करने उतरी अररिया की टीम ने 43.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 178 रन बना कर मैच को जीत गई। अररिया की ओर से बल्लेबाजी में प्रियांशु ने 54, राकेश कुमार सिंह ने 35, शदमान ने 19, रौनक ने 18, शहनाज़ ने 16,आर्यन कुमार ने 15 रन का योगदान दिया।पूर्णिया की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान ने 3 विकेट और अयंक ने 1 विकेट चटकाए।इस तरह अररिया यह मैच 5 विकेट से जीत गई। अररिया डिस्ट्रिक्ट अंडर -16 की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर अपने जोन में मधेपुरा,किशनगंज और पूर्णिया हराकर जोनल चैंपियन बनी।इस सफलता पर जिले के किक्रेट खिलाड़ीयो में खुशी लहर है। यह पहली बार है कि अररिया की अंडर-19 टीम और अंडर-16 एक ही सीजन में जोनल चैंपियन बनीं है। बिहार क्रिकेट संघ के जिला संघों के प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीर कुमार विश्वास उर्फ बासु दा,उपाध्यक्ष चांद आजमी, सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता, वरिष्ठ सदस्य सत्येन शरण,परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा,मनोज बडेडीय,नितेश कुमार झा , खुर्शीद खान,एम ए मोजिब, रविशंकर दास, जय प्रकाश जायसवाल,राजेन्द्र यादव, तनवीर आलम आदि ने अंडर -16 टीम के कप्तान राकेश कुमार सिंह, टीम मैनेजर अश्वनी कुमार मलद्वार व टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी है।प्रियांशु कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।