प्रसाद रत्नेश्वर की चार पुस्तकों का एक साथ दल्लिी में होगा लोकार्पण
17 मई को नई दिल्ली के कंस्टट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया में प्रसिद्ध लेखक प्रसाद रत्नेश्वर की चार पुस्तकों का लोकार्पण होगा। यह समारोह बिहार महोत्सव आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया है। रत्नेश्वर की...

मोतिहारी,नप्रि। 17 मई को नई दल्लिी के कंस्टट्यिूशन क्लब ऑफ इंडिया में देश भर से जाने-माने साहत्यिकार, कवि, रंगकर्मी, राजनेता व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे। अवसर होगा मोतिहारी के साहत्यिकार प्रसाद रत्नेश्वर की चार पुस्तकों का एक साथ समारोह पूर्वक लोकार्पण का। समारोह का आयोजन बिहार महोत्सव आयोजन समिति के बैनर तले किया गया है। यह दल्लिी में प्रवासी बिहारियों की एक प्रमुख सांस्कृतिक-साहत्यिकि संस्था है। संस्था के अध्यक्ष मोहन कुमा गुप्ता व जनसंपर्क अधिकारी राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि समारोह के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसके संयोजक ई.राकेश कुमार को बनाया गया है। संयोजक श्री कुमार ने बताया कि प्रसाद रत्नेश्वर की पांच प्रकाशित पुस्तकों में चार पुस्तकों का लोकार्पण अभी कराया जा रहा है।
इन पुस्तकों में बेचिरागी(हिंदी कविता संग्रह), लड़कियों के कपड़े(हिंदी गजल संग्रह), निलही कोठी(पांच मंचीय नाटक संग्रह) व थारू: वश्वि की एक नई सभ्यता(शोध पत्र संग्रह) के नाम शामिल हैं। उनके अनुसार एक लेखक के जीवन के 65 वें वर्ष में एक साथ पांच पुस्तकों का प्रकाशन बड़ी उपलब्धि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।