वसूली से वेतन जोड़ने पर बैंक कर्मियों ने मनाया काला दिवस
Farrukhabad-kannauj News - कायमगंज में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। उन्होंने सरकार के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि यह उनकी वेतन संरचना को नुकसान पहुंचाएगा...
कायमगंज, संवाददाता उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की शाखा, कायमगंज के बैंक कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए काला दिवस मनाया। गुरुवार को बैंक परिसर में जुटे बैंक कर्मियों ने कहा कि सरकार का यह निर्णय उनकी वेतन संरचना पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा। बैंक कर्मियों का कहना है कि यह फैसला 1975 से चली आ रही वेतन संरचना के खिलाफ है। उनका आरोप है कि अनवरत बिजनेस को वसूली दर के आधार पर वेतन जोड़ना उनके अधिकारों का हनन है। कर्मचारियों ने कहा कि उनकी वर्षों की मेहनत और अधिकारों की अनदेखी करते हुए लिया गया यह निर्णय न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि उनके भविष्य को भी असुरक्षित बनाता है।
प्रदर्शन कर रहे बैंक कर्मियों ने सरकार से इस निर्णय को शीघ्र वापस लेने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस दौरान कर्मचारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया और नारेबाजी भी की। इस मौके पर शाखा प्रबंधक वीरेंद्र कुमार आदि बैंक कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।