साइड मांगने पर युवकों ने टेम्पो चालक को पीटा
पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, घटनास्थल के पास लगे कैमरे खंगाले जा रहे हैं

नई दिल्ली, व.सं.। फर्श बाजार इलाके में साइड मांगने पर कार सवार ने दोस्तों के साथ मिलकर टोम्पो चालक को जमकर पीट दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित पर ईंट से हमला कर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे जीटीबी अस्पताल में रैफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि विश्वास नगर इलाके में रहने वाला 24 वर्षीय चिराग अपने चाचा की फैक्टरी में काम करता है। पीड़ित ने बताया कि 10 मई की शाम वह फैक्टरी से सामान लेकर आए टेम्पो (छोटा हाथी) को गली में लगवा रहा था।
गली में रोहित और अंकित एक गाड़ी के पास खड़े थे, जबकि एक शख्स गाड़ी में बैठा था। पीड़ित ने टेम्पो निकालने के लिए रोहित को गाड़ी साइड करने के लिए कहा तो रोहित गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर आरोपी रोहित और अंकित ने अपने साथ के साथ मिलकर चिराग पर हमला कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।