दो क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट, वांछित समेत चार गिरफ्तार
जहानाबाद, निज प्रतिनिधि।उसे जेल भेजा गया। तीन की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। खबर के अनुसार शकूराबाद थाने की पुलिस ने शकूराबाद निवासी धर्मेंद्र मांझी की गिरफ्तारी की।

जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। फरार अभियुक्तों एवं शराब के कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस कर्मियों ने छापेमारी कर तकरीबन दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया और चार लोगों की गिरफ्तारी की जिसमें एक व्यक्ति पूर्व से दर्ज आपराधिक मामले का आरोपित है। उसे जेल भेजा गया। तीन की गिरफ्तारी शराब के मामले में की गई है। खबर के अनुसार शकूराबाद थाने की पुलिस ने शकूराबाद निवासी धर्मेंद्र मांझी की गिरफ्तारी की। भेलावर थाने की पुलिस ने नेरथुए गांव के प्रेमचंद मांझी को गिरफ्तार किया। इन दोनों को शराब के मामले में पकड़ा गया है। कड़ौना थाने के नोंनियारीचक गांव के निवासी संकेत कुमार की गिरफ्तारी पूर्व से दर्ज एक कांड के मामले में की गई।
उमता धरनई थाने की पुलिस ने झिटकौरिया गांव के निवासी मिस्टर मांझी को निर्मित शराब के साथ पकड़ा। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से मंगलवार को इसकी पुष्टि की गई। बताया गया है की धंधेबाजों ने खेत - बधार में शराब बनाने के लिए जावा महुआ छुपाकर रखा था जिसे खोजकर नष्ट किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।