उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए अंडा उत्पादन में मिलेगी सब्सिडी
कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की मासिक विभागीय समीक्षा बैठक, राज्यभर के वीएलडब्ल्यू का अलग-अलग ग्रुप बना उन्हें बीएयू के कृषि

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड में अंडा उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सब्सिडी देने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने मासिक विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिया है। पशुपालन निदेशालय हेसाग में चली मैराथन बैठक में उद्यमशीलता को सरकार के स्तर पर सहयोग करने की कार्य योजना बनाई गई है। विभाग का लक्ष्य राज्य में अंडा की मांग के अनुरूप उत्पादन को हासिल करना है। सब्सिडी के प्रस्ताव के जरिए विभाग अंडा उत्पादन से जुड़ने वाले लोगों को आर्थिक सहयोग कर उनकी मदद करेगा।
मासिक समीक्षा बैठक में सबसे पहले मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पिछले माह हुई बैठक पर समीक्षा की। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राज्य के वीएलडब्ल्यू की ट्रेनिंग विभागीय स्तर पर जल्द से जल्द कराई जाए। राज्यभर के वीएलडब्ल्यू का अलग-अलग ग्रुप बना कर उन्हें बीएयू के कृषि वैज्ञानिक ट्रेनिंग देंगे। इस ट्रेनिंग से वीएलडब्ल्यू कृषि के क्षेत्र में हर दिन हो रहे बदलाव और वैज्ञानिक तकनीक की जानकारी हासिल कर सकेंगे। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने पशुधन योजना का लाभ देने के लिए कलस्टर फॉर्मेट पर काम करने को कहा है। राज्य में पलायन प्रखंड-पंचायत और गांव को इसमें प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही समीक्षा बैठक में कहा गया कि नेचुरल फॉर्मिंग के लिए 88 कलस्टर बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है। ऐसा करने से नेचुरल फॉर्मिंग को राज्य में आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। समीक्षा बैठक में विभागीय सचिव अबू बकर सिद्दीक के अलावा सभी विभागीय निदेशक मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।