साढ़े 11 बजे के बाद शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध
अरवल, निज प्रतिनिधि विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे। यह आदेश 13 मई से 19 मई तक प्रभावी रहेगा।

अरवल, निज प्रतिनिधि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी, हीट वेब एवं दोपहर के समय तापमान में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की प्रबल संभावना है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी कुमार गौरव के द्वारा स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी के द्वारा जिले के सभी निजी एवं सरकारी प्री-स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्वाहन 11:30 बजे के बाद सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि उक्त आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुननिर्धारित करेंगे। यह आदेश 13 मई से 19 मई तक प्रभावी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।