Hindi Newsएनसीआर न्यूज़manish sisodia ke samne lage modi modi ke naare jungpura aap candidate kept looking at bjp workers

दिल्ली चुनाव वोटिंग 2025: जब मनीष सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, खड़े देखते रह गए AAP उम्मीदवार

Delhi Chunav Voting: दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रही है। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसी बीच जंगपुरा सीट पर बवाल हो गया। मनीष सिसोदिया की पुलिस से बहस हो गई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 02:16 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली चुनाव वोटिंग 2025: जब मनीष सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, खड़े देखते रह गए AAP उम्मीदवार

Delhi Chunav Voting: दिल्ली की जनता 70 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाल रही है। शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेगा। इसी बीच जंगपुरा सीट पर बवाल हो गया। आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा उम्मीदवार द्वारा लोगों में पैसे बांटने का आरोप लगाया। इसे लेकर पुलिस से भी उनकी बहस हो गई। उन्होंने आरोप लगाया की भाजपा सरेआम लोगों के वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है। इस दौरान जब वे पुलिस के साथ बहस कर रहे थे तब भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। इसपर खड़े होकर उन्हें देखते रह गए।

क्या है पूरा मामला

जंगपुरा सीट से आप उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि इलाके के एक घर से पैसे बांटे जा रहे हैं। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों से घर पर छापा मारने को कहा। वे मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों से उलझते हुए दिखाई दिए। जब सिसोदिया पुलिसवालों से कह रहे थे कि यहां तीन-तीन टेबल भाजपा की क्यों लगी है। ये बीजेपी की टेबल राकेश सागर के नाम से कैसे लगी हुई है? इसी दौरान वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाने शुरू कर दिए। जिसपर वे उन्हें खड़े होकर उन्हें देखने लगे। फिर वे वहां से चले गए।

ये भी पढ़ें:200 मीटर पर लगा दिए बैरिकेड्स, वोट डालने कैसे आएंगे लोग? सौरभ भारद्वाज का आरोप
ये भी पढ़ें:साफ राजनीति की बात करने वालों ने किया सबसे बड़ा घोटाला, राहुल का AAP पर निशाना

आप-बीजेपी का पलटवार

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करके लिखा, 'जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है।' पार्टी ने आयोग से इसपर ऐक्शन लेने को कहा। वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आप-दा ने अपनी हार मान ली। आप के टेबल पर कोई आ नहीं रहा है, दूसरी तरफ भाजपा के टेबल पर भारी भीड़ देखकर आपियों का दिमाग काम नहीं कर रहा तो इल्जाम लगाना शुरू कर दिया।

दिल्ली पुलिस ने दावों से किया इनकार

मनीष सिसोदिया के पैसे बांटने के आरोप का दिल्ली पुलिस ने खंडन किया है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। भ्रम दूर कर दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें