Hindi Newsएनसीआर न्यूज़log kaise daalenge vote saurabh bharadwaj accuse delhi police putting barricades on aap stronghold

200 मीटर पर लगा दिए बैरिकेड्स, वोट डालने कैसे आएंगे लोग? सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस पर आरोप

Delhi Chunav Voting: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। ऐसे में ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर पोलिंग बूथ पर 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगाने का आरोप लगाया है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। हिन्दुस्तान टाइम्सWed, 5 Feb 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
200 मीटर पर लगा दिए बैरिकेड्स, वोट डालने कैसे आएंगे लोग? सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस पर आरोप

Delhi Chunav Voting: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है। ऐसे में ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली पुलिस पर आप के गढ़ों में पोलिंग बूथ पर 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेड्स लगाने का आरोप लगाया है।

भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, 'आप के गढ़ों में दिल्ली पुलिस ने मतदान केंद्र के 200 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी है। चिराग दिल्ली मतदान केंद्र पर यह व्यवस्था है। बाइक स्कूटर कार की अनुमति नहीं है। लोग वोट कैसे करेंगे? क्या बुजुर्ग और दिव्यांग 200 मीटर चलकर वोट देने जाएंगे? चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को यह बताना चाहिए कि यह किस कानून या नियम के तहत हो रहा है?'

यहां मेरा वोट इसलिए कर रहे बदमाशी

सौरभ भारद्वाज ने रिपोर्टर्स से कहा, 'ट्रैफिक पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी है। केवल गरीब गांववालों को परेशान करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। मैं यहां रहता हूं, यहां मेरा वोट है। इसलिए ऐसी बदमाशी की जा रही है। आप काम से जीतो ना, ऐसी बदमाशी क्यों कर रहे हो? आप के सभी गढ़ों में ऐसा किया जा रहा है। यहां मेट्रो से पैदल चलकर लोग आते हैं तो पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। जो लोग वोट डालने आ रहे हैं उन्हें बोल रहे हैं दूसरी तरफ से आओ।'

चार घंटे में 19 प्रतिशत से ज्यादा मतदान

दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरुआती चार घंटों में बुधवार को 19 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार, पूर्वाह्न 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे अधिक मतदान उत्तर पूर्वी जिले में 24.87 प्रतिशत दर्ज किया गया और 31.30 प्रतिशत मतदान के साथ बाबरपुर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में सबसे आगे रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें