Haryana Sports Nursery Scheme Launched to Promote Sports in Colleges निजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में खेल नर्सरियां स्थापित होंगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsHaryana Sports Nursery Scheme Launched to Promote Sports in Colleges

निजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में खेल नर्सरियां स्थापित होंगी

-हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम के माध्यम संस्थानों में शुरू होंगी खेल नर्सरिंयां -द्रोणाचार्य कॉलेज समेत निजी संस्थानों ने नर्सरी के लिए किया है आवेदन

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 4 May 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
निजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में खेल नर्सरियां स्थापित होंगी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। खेलों को बढ़ावा देने के लिए निजी से लेकर सरकारी कॉलेजों में अब खेल नर्सरियां स्थापित होंगी। सरकार की ओर से एक नई योजना हरियाणा खेल नर्सरी योजना की शुरुआत की गई है। द्रोणाचार्य कॉलेज से लेकर निजी संस्थानों ने नर्सरी के लिए आवेदन किया है। खेल विभाग इन आवेदनों की जांच के बाद खेल नर्सरियां आवंटित की जाएगी। क्या है हरियाणा खेल नर्सरी योजना: हरियाणा खेल नर्सरी स्कीम के माध्यम से निजी शिक्षण संस्थान, सरकारी संस्थान में खेल नर्सरियां स्थापित की जाएंगी। इसके माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने पर कार्य किया जाएगा। जब इन संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित हो जाएंगी, तो जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा सकेगा।

इन खेल नर्सरी में कोच लोगों को खेलों की कोचिंग प्रदान करेंगे। जो भी कॉलेज, स्कूल शिक्षण संस्थान अपने परिसर में खेल नर्सरी स्थापित करना चाहते हैं। उनसे खेल विभाग आवेदन लेकर संस्थानों में खेल मैदानों की जांच करा रहा है। इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को तैयार करना: खेल विभाग के अनुसार इस योजना का उद्देश्य जमीन स्तर पर खेलो को लोकप्रिय बनाना है। इसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों में खेल नर्सरी स्थापित किए जाएंगे, जिसके माध्यम से युवा खेलों में ज्यादा भाग ले पाएंगे। इन खेल नर्सरी में ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम, एशियाई खेलों के लेवल की तैयारी करवाई जाएगी। जो भी युवा नर्सरींयों से खेल की कोचिंग प्राप्त करेंगे उन्हें छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। -निजी से लेकर सरकारी कॉलेज की ओर से खेल नर्सरी के लिए आवेदन आए हैं। इन आवेदनों की जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद खेल मापदंड के अनुसार शिक्षण संस्थानों को नर्सरी अलॉट की जाएगी। गिर्राज सिंह, उपनिदेशक खेल गुरुग्राम मंडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।