Gurugram Youth Duped of 3 85 Lakhs in WhatsApp Scam टास्क के नाम पर 3.85 लाख रुपये की ठगी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Youth Duped of 3 85 Lakhs in WhatsApp Scam

टास्क के नाम पर 3.85 लाख रुपये की ठगी

गुरुग्राम में एक युवक से टास्क के नाम पर 3.85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। युवक ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसे व्हाट्सऐप पर पैसे कमाने का प्रस्ताव मिला था। बाद में, उसे टेलीग्राम पर एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
टास्क के नाम पर 3.85 लाख रुपये की ठगी

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। टास्क के नाम पर एक युवक से करीब 3.85 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। थाना साइबर अपराध, मानेसर ने इस सिलसिले में रविवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। उत्तरप्रदेश के गोंडा के गांव परसिया निवासी अनुपम चौरसिया ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह फिलहाल मानेसर के सेक्टर-एक में रहता है। सेक्टर-छह स्थित एक कंपनी में नौकरी करता है। 28 अप्रैल को एक व्यक्ति ने उसे व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजा था। मैसेज में टास्क के बदले में रुपये कमाने की बात कही गई थी। बाद में उसे टेलीग्राम ऐप के एक समूह में जोड़ा जाता है।

इस समूह के माध्यम से उसे एक वेबसाइट पर रजिस्टर करवाने के लिए बोला गया। इसके साथ उसे एक हजार रुपये की राशि मांगी गई, जो दे दी। आरोप है कि टास्क में उलझाकर जालसाजों ने उससे करीब 3.85 लाख रुपये ठग लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।