Gurugram Municipal Corporation Prepares for Rainwater Drainage Issues Ahead of Monsoon जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर खामियां देखी, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Corporation Prepares for Rainwater Drainage Issues Ahead of Monsoon

जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर खामियां देखी

गुरुग्राम में बारिश से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। संयुक्त आयुक्तों ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 18 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
जलभराव वाले स्थानों का निरीक्षण कर खामियां देखी

गुरुग्राम। बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। निगमा आयुक्त प्रदीप दहिया के आदेशों के अनुसार शनिवार को संयुक्त आयुक्त स्वयं फील्ड में उतरे और जलभराव संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर खामियां देखकर इसे दूर करने पर चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार ने जोन-2, डॉ. जयवीर यादव ने जोन-3 और सुमित कुमार ने जोन-4 में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आचार्यपुरी, सेक्टर 7, शांति नगर, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेक्टर 17, सीआरपीएफ चौक, माता रोड, सेक्टर 14, ओल्ड डीएलएफ, सेक्टर 28 और चकरपुर समेत कई इलाकों का दौरा किया।

संयुक्त आयुक्तों ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी नालों की समय पर सफाई हो, जलभराव बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर वैकल्पिक जल निकासी की भी व्यवस्था की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।