Gurugram Municipal Commissioner Listens to Citizens Complaints for Effective Solutions नागरिकों से मिलने के लिए स्वयं बाहर आए निगमायुक्त, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram Municipal Commissioner Listens to Citizens Complaints for Effective Solutions

नागरिकों से मिलने के लिए स्वयं बाहर आए निगमायुक्त, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

गुरुग्राम के नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने शिकायतों को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि नागरिकों की संतुष्टि...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 17 May 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
नागरिकों से मिलने के लिए स्वयं बाहर आए निगमायुक्त, जल्द समाधान करने का दिया आश्वासन

गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के कार्यालय में शुक्रवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने की। नागरिकों से मिलने के लिए वे स्वयं बाहर आए तथा नागरिकों से सीधा संवाद कर उनकी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जाए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि नगर निगम का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि उनका प्रभावी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की संतुष्टि हमारी प्राथमिकता है। जो भी व्यक्ति कार्यालय आता है, उसकी बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए और अधिकारियों को संवेदनशीलता से प्रतिक्रिया देनी चाहिए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी कार्यालय में आने वाले नागरिकों की बातों को ध्यानपूर्वक सुनें और तत्परता से समाधान करें। उल्लेखनीय है कि कार्यालय में निगमायुक्त द्वारा नागरिकों की शिकायत सुनना और उन्हें जल्द समाधान का आश्वासन देना, प्रशासन की जवाबदेही को मजबूती देने की दिशा में एक सकारात्मक संकेत है। निगमायुक्त द्वारा स्वयं शिकायत सुनना यह दर्शाता है कि नगर निगम प्रशासन अब अपने दायित्वों को गंभीरता से ले रहा है। यह पहल न केवल नागरिकों को राहत देने वाली है, बल्कि एक संवेदनशील प्रशासन की नींव भी मजबूत करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।