Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Good news for Greater Noida West, service road will be widened from Charmurti to Sirsa gol chakkar

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए गुड न्यूज, चारमूर्ति से सिरसा गोलचक्कर तक चौड़ी होगी सर्विस रोड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड की चौड़ाई सात से बढ़ाकर साढ़े 10 मीटर की जाएगी। इससे दो लेन की सर्विस रोड तीन लेन की हो जाएगी। इससे सेक्टरवासियों के साथ आसपास के गांवों के लाखों लोगों को फायदा होगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्यSun, 9 Feb 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए गुड न्यूज, चारमूर्ति से सिरसा गोलचक्कर तक चौड़ी होगी सर्विस रोड

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड की चौड़ाई सात से बढ़ाकर साढ़े 10 मीटर की जाएगी। इससे दो लेन की सर्विस रोड तीन लेन की हो जाएगी। इससे सेक्टरवासियों के साथ आसपास के गांवों के लाखों लोगों को फायदा होगा।

इस मार्ग पर ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। यह सड़क सीधे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है। इसकी लंबाई 25 किलोमीटर है। इसके दोनों तरफ सात मीटर चौड़ी यानी दो लेन की सर्विस रोड बनाई गई है। इस मार्ग पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है।

ये भी पढ़ें:KGP के नए इंटरचेंज से जेवर एयरपोर्ट जाना आसान, इन दर्जनभर गांवों को मिलेगा लाभ

जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आगामी अप्रैल में उड़ान शुरू होने के बाद ट्रैफिक का दबाव और अधिक बढ़ जाएगा। इसे देखते हुए 130 मीटर सड़क पर अलग से बस-वे (बस कॉरिडोर) के निर्माण का कार्य चल रहा है। दूसरी ओर, ग्रेटर नोएडा के विस्तार के तहत मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी मिल गई है। ग्रेटर नोएडा फेज-टू में औद्योगिक विकास को गति मिलने के साथ आबादी भी बढ़ेगी। ऐसे में आगामी 25 सालों की स्थिति का अनुमान लगाते हुए 130 मीटर सड़क के विस्तार के साथ डिटेल ऐक्शन प्लान तैयार किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक सर्विस रोड की चौड़ाई सात मीटर से बढ़ाकर साढ़े दस मीटर की जाएगी। इससे सर्विस रोड तीन लेन की हो जाएगी। तिलपता गोलचक्कर की चौड़ाई बढ़ाते हुए आसपास खाली पड़ी जमीन पर सड़क का निर्माण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:4 लेन का 16 मीटर चौड़ा होगा शाहबेरी एलिवेटेड रोड, गाजियाबाद तक सुहाना सफर

रिफ्लेक्टर लाइट लगाई जाएंगी

रात के समय चलने वाले वाहन चालकों की सुविधा के लिए सड़क के किनारे और मोड़ वाले स्थानों पर रिफ्लेक्टर लाइटें लगाई जाएंगी। चौराहों पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

जाम की समस्या में कमी आएगी

मुख्य सड़क पर वाहनों की अधिक भीड़ नहीं होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आएगी। ट्रैफिक सुगम होने से वाहन चालकों को रफ्तार मिलेगी और समय की बचत होगी। 130 मीटर सड़क को भविष्य में सीधे नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जोड़ा जाएगा। आसपास के गांवों और सेक्टरों के लोग सर्विस रोड से होकर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

एनजी रवि कुमार, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कहा, ''ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर सड़क पर बस- वे के निर्माण के साथ सर्विस रोड की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। इससे संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।''

ये भी पढ़ें:11 KM में बनेंगे 8 लूप, NCR से आगरा तक फायदा; यमुना एक्सप्रेसवे पर यह काम शुरू
अगला लेखऐप पर पढ़ें