Hindi Newsएनसीआर न्यूज़KGP Expressway pelak interchange will made easy to go to jewar airport these 11 villages people will benefit

KGP के नए इंटरचेंज से जेवर एयरपोर्ट जाना होगा और आसान, इन दर्जनभर गांवों को मिलेगा लाभ

केजीपी एक्सप्रेसवे (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) पर बनाया गया पेलक इंटरचेंज 15 दिन में शुरू होगा। इस इंटरचेंज के शुरू होने से अलीगढ़ और जेवर एयरपोर्ट की ओर आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पलवल शहर में बंद हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, पलवल/नोएडा। हिन्दुस्तानSun, 9 Feb 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
KGP के नए इंटरचेंज से जेवर एयरपोर्ट जाना होगा और आसान, इन दर्जनभर गांवों को मिलेगा लाभ

केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) एक्सप्रेसवे पर बनाया गया पेलक इंटरचेंज 15 दिन में शुरू होगा। इस इंटरचेंज के शुरू होने से अलीगढ़ और जेवर एयरपोर्ट की ओर आवाजाही करने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पलवल शहर में बंद हो जाएगा।

अलीगढ़ से आने-जाने वाले भारी वाहन दिल्ली-आगरा हाईवे पर अटोंहा गांव के नजदीक बने इंटरचेंट से उतर-चढ़ सकेंगे। केजीपी एक्सप्रेसवे के निर्माण के बाद से ही लोग पलवल-अलीगढ़ रोड पर इंटरचेंज बनाने की मांग कर रहे थे। 28 अप्रैल वर्ष 2017 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक्सप्रेसवे का निरीक्षण कर इस इंटरचेंज की मंजूरी दे दी थी। वर्ष 2021 में इस परियोजना के लिए 65 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया था।

एनएचएआई प्रबंधन ने वर्ष 2023 में केजीपी एक्सप्रेसवे से पलवल-अलीगढ़ रोड को जोड़ने के लिए इंटरचेंज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। अब इस इंटरचेंज का निर्माण कार्य पूरा होने जा रहा है। अगामी 15 दिन के अंदर इसका निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। भारी वाहन अटोंहा गांव के नजदीक दिल्ली-आगरा हाईवे पर बने इंटरचेंज से केजीपी एक्सप्रेसवे पर उतर-चढ़कर अलीगढ़ की ओर आवाजाही कर सकेंगे। यही नहीं गुरुग्राम, मानेसर, रेवाड़ी और आगरा की ओर से आने वाले वाहन भी पलवल शहर में आने के बजाय पेलक इंजरचेंज से अलीगढ़, जेवर और नोएडा एयरपोर्ट के लिए फर्राटा भर सकेंगे।

कई गांवों के लोगों को होगा लाभ

इस इंटरचेंज के बनने से पेलक, ताराका, चांदहट, घोड़ी, रामपुर खोर, मीसा, सिहौल, गुरवाड़ी, किठवाड़ी, खजूरका और बड़ौली आदि गांव सीधे केजीपी एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे। उपरोक्त गांवों के लोग भी जेवर और नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए आसानी से आवाजाही कर सकेंगे।

डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, डीसी, पलवल ने कहा, ''15 दिन के अंदर केजीपी एक्सप्रेसवे का पेलक इंटरचेंज शुरू हो जाएगा। इस इंटरचेंज को खोलने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अब सिर्फ अंतिम चरण का काम चल रहा है। इससे एक तरफ पलवल शहर जाम मुक्त होगा तो जेवर हवाई अड्डे तक आवाजाही करने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें