ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम पूरा होने में अभी दो हफ्ते और लग सकते हैं। सड़क के साथ ड्रेनेज का निर्माण किए जाने की वजह से समय लग रहा है। हालांकि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ ने दो हफ्ते से कम समय में काम पूरा करने का टारगेट दिया है।
पशु प्रेमी आवारा कुत्तों को सोसाइटी के मेन गेट, सीढ़ियों, खेल मैदान के पास सहित सार्वजनिक स्थानों पर खाना नहीं खिला सकेंगे। इसके साथ ही कुत्तों को खाना खिलाने का समय भी निश्चित करना होगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस संबंध में एक कार्यालय आदेश जारी किया है।
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी रोड को चौड़ा करने का काम एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक की ओर जाने वाली लेन तैयार हो गई है। लोगों ने इस पर आवाजाही भी शुरू कर दी है। दूसरी लेन का काम अंतिम चरण में है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहण से प्रभावित 6 गांवों के बचे हुए किसानों को आबादी के प्लॉट देने की तैयारी शुरू कर दी है। पात्रता तय करने के लिए सूची प्रकाशित कर आपत्ति मांगी है। इसके बाद पात्रता का निर्धारण कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
आंधी, तूफान, तेज बारिश जैसी प्राकृतिक आपदा और आपातकालीन स्थिति में लोगों को अलर्ट करने के लिए ग्रेटर नोएडा में चौक-चौराहों और प्रमुख स्थानों पर सेफ सिटी परियोजना के तहत एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी।
ग्रेटर नोएडा सेक्टर-36 स्थित एक मकान में शनिवार को टॉयलेट सीट फटने से युवक के घायल होने की जांच अब आईआईटी के एक्सपर्ट्स से कराई जाएगी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह फैसला लिया है। हालांकि, प्राधिकरण की जांच में सीवर लाइन में दिक्कत नहीं मिली।
ग्रेटर नोएडा में अस्तौली से आजमपुर गढ़ी गांव तक 3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का काम शुरू हो गया है। नौ माह में काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क सीधे खुर्जा-सिकंद्राबाद मार्ग से जुड़ेगी। इससे आसपास के अन्य गांवों में आवागमन काफी सुगम हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा शहर में अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा और स्वर्णनगरी समेत 19 हाउसिंग सेक्टर में संपत्ति खरीदना सबसे अधिक महंगा हो गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्लॉटों की आवंटन दर 47,227 रुपये प्रति वर्गमीटर से बढ़ाकर 49,588 रुपये प्रति वर्गमीटर कर दी है।
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर-145 में 2200 किसानों को पांच प्रतिशत प्लॉट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। शनिवार को प्लॉटों के लिए चिह्नित करीब 31 हेक्टेयर जमीन पर नोएडा प्राधिकरण ने शनिवार को कब्जा ले लिया।
ग्रेटर नोएडा फेज-2 को चार एक्सप्रेसवे, तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य राजमार्ग से जोड़ा जाएगा। यहां फ्लाईओवर, अंडरपास और इंटरचेंज का निर्माण जाएगा। ट्रेन, नमो भारत और मेट्रो समेत परिवहन की आधुनिक सुविधाएं होंगी। मास्टर प्लान-2041 में इसका प्रावधान किया गया है।