ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आबादी भूखंडों का लाभ देने के लिए 60 गांवों में 4000 से अधिक किसानों की पात्रता तय कर ली है और जल्द ही इस सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। उम्मीद है कि इस साल सभी पात्र किसानों को भूखंड आवंटित कर दिए जाएंगे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण खुर्जा-सिकंदराबाद मार्ग को सीधा जोड़ने के लिए 3 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण करने की तैयारियों में जुट गया है। इसके बन जाने के बाद अस्तौली से आजमपुर गढ़ी तक आना-जाना आसान हो जाएगा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चारमूर्ति से ग्रेटर नोएडा के सिरसा गोलचक्कर तक 130 मीटर सड़क की सर्विस रोड की चौड़ाई सात से बढ़ाकर साढ़े 10 मीटर की जाएगी। इससे दो लेन की सर्विस रोड तीन लेन की हो जाएगी। इससे सेक्टरवासियों के साथ आसपास के गांवों के लाखों लोगों को फायदा होगा।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान-2041 को शासन से मंजूरी मिल गई। शहर के विस्तार के तहत 33,715.22 हेक्टेयर में फेज-2 बसाया जाएगा। वर्तमान शहर की तुलना में यह डेढ़ गुना अधिक क्षेत्र में बसेगा। ग्रेटर नोएडा का क्षेत्रफल अब 22,255.01 हेक्टेयर है।
ग्रेटर नोएडा में फैक्ट्री और कारखाना लगाने के बारे में सोच रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। जिले में औद्योगिक भूखंडों के आवंटन के लिए एक समान नीति लागू होने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण योजना लॉन्च करने की तैयारी में जुट गया है। इस माह 60 से अधिक भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा में शाहबेरी के पास से क्रॉसिंग रिपब्लिक गाजियाबाद तक बनने वाली एलिवेटेड रोड चार लेन यानी 16 मीटर चौड़ी होगी। ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इसके पक्ष में हैं। परियोजना की डीपीआर और फाइनल फिजिबिलिटी रिपोर्ट इस हफ्ते आ जाएगी।
दादरी-सूरजपुर-छलेरा (डीएससी) रोड पर तिलपता में लगने वाले लंबे जाम से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यहां बाईपास रोड के निर्माण का प्रयास तेज कर दिया है। लगभग 2300 मीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क की राह में कुछ घर आने की वजह से 250 मीटर में लेआउट में परिवर्तन किया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौड चौक पर प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण की तैयारी तेज कर दी गई है। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से निकलना होगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने ट्रैफिक विभाग को पत्र लिखा है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड चौड़ा करने, गौर सिटी वन और टू के सामने यूटर्न बनाने, सर्विस रोड को चौड़ा करने की योजना तैयार की है।
कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर भी सोमवार या मंगलवार से वाहनों की गति सीमा में कमी कर दी जाएगी। इस मामले में सोमवार को यातायात पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच बैठक होगी।