Shiv Puran Katha Highlights Devotion and Importance of Lord Shiva भगवान शंकर आशुतोष हैं : डॉ.दिनकर, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsShiv Puran Katha Highlights Devotion and Importance of Lord Shiva

भगवान शंकर आशुतोष हैं : डॉ.दिनकर

भगवान शंकर की आराधना पर आधारित शिवपुराण कथा का आयोजन बल्लभगढ़ में हुआ। कथा व्यास डॉ. दिनकर ने बताया कि सच्चे मन से की गई आराधना कभी व्यर्थ नहीं जाती। कथा में स्वामी कार्तिकेय, श्री गणेश और तुलसी महिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSat, 17 May 2025 12:50 AM
share Share
Follow Us on
भगवान शंकर आशुतोष हैं : डॉ.दिनकर

बल्लभगढ़, संवाददाता। भगवान शंकर आशुतोष हैं, जो भक्तों पर तत्काल कृपा करते हैं। सच्चे मन से की गई भगवान शिव की अराधना कभी खाली नहीं जाती। यह व्यक्तव्य कथा व्यास डॉ.दिनकर ने शुक्रवार को जगदीश कॉलोनी स्थित श्री सत्संग भवन में शिवपुराण कथा के दौरान दिए। कथा व्यास डॉ ० दिनकर ने कहा कि भगवान शंकर की आराधना में एक लोटा जल सब समस्याओं का हल है । दिनकर व्यास ने स्वामी कार्तिकेय जन्म, श्री गणेश का जन्म , तारकासुर बध , जलन्धर पत्नी सती वृन्दा का चरित्र व उनके द्वारा श्री विष्णु भगवान को शाप , तुलसी महिमा , गणेश चतुर्थी व्रत महिमा आदि प्रसंगों पर सुमधुर सरस शैली में प्रकाश डाला ।

मन्दिर समिति के प्रधान बलदेव जुनेजा ने बताया कि ये दस दिवसीय शिवपुराण कथा का आयोजन 14 मई से प्रारम्भ हुआ है । इस कथा में दूर-दूर से लोग आकर धर्म लाभ ले रहे है। शुक्रवार की कथा के मुख्य जजमान जयदीप अरोड़ा और नेहा ने माल्यार्पण कर व्यास दिनकर का अभिनन्दन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।