Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsGurgaon Traffic Police Fines Rapper Badshah s Convoy for Traffic Violations

ट्रैफिक पुलिस ने काटा सिंगर बादशाह के काफिले की गाड़ी का चालान,दो गाड़ियों की हो रही पहचान

गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने रैपर बादशाह के काफिले की गाड़ी का चालान काटा है। गाड़ी गलत दिशा में चल रही थी, जिसके लिए 15,500 रुपए का चालान किया गया। बादशाह करण औजला के कॉन्सर्ट में शामिल होने आए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 17 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर गुरुग्राम की ट्रैफिक पुलिस ने रैपर और सिंगर बादशाह के काफिले की गाड़ी का चालान काटा है। बादशाह जिस गाड़ी में सवार होकर आए थे, उसे गलत दिशा में चलाया गया था। पुलिस ने काली थार गाड़ी का चालान काटा है। ट्रैफिक नियमों की तीन धाराएं तोडऩे पर चालान काटा गया है। इसके अलावा दो अन्य गाड़ियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। बता दे कि सिंगर बादशाह गुरुग्राम में सेक्टर-68 में करण औजला के कॉन्सर्ट में शिरकत करने आए थे। इस दौरान उनके काफिल में शामिल गाडिय़ां गलत दिशा की ओर से ले जाया जा रहा था। ट्रैफिक पुलिस ने थार गाड़ी का 15 हजार 500 रुपए का चालान किया। वहीं सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में लिया गया है। बताया जा रहा है कि रविवार रात को बादशाह काले रंग की थॉर गाड़ी में यहां पर आए थे। यह थार गाड़ी पानीपत के एक युवक के नाम रजिस्टर्ड है।

मामले में पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि ट्रैफिक नियमों को तोडने के चलते चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने पहले ही ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की थी कि एरिया मॉल में आयोजित करण औजला के कॉन्सर्ट को लेकर लोगों की खासी भीड़ आने के चलते जाम की स्थिति बन सकती है। वहीं लोगों से यह भी कहा गया था कि सर्विस रोड का प्रयोग नहीं करे। जबकि पुलिस ने करण औजला के कॉन्सर्ट में दिल्ली से आने वालों के लिए अलग व अन्य जगह से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग जगह पार्किंग की व्यवस्था के बारे में भी एडवाइजरी में बताया गया है। उसके बाद भी अगर कोई ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो पुलिस कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें