Faridabad Colleges to Introduce New Courses and Increase Seats by May 15 उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए कोर्स के लिए आवेदन मांगें, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsFaridabad Colleges to Introduce New Courses and Increase Seats by May 15

उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए कोर्स के लिए आवेदन मांगें

फरीदाबाद के उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों को नए कोर्स के लिए आवेदन करने का आदेश दिया है। कॉलेजों को 15 मई तक आवेदन करना होगा। इस बार छात्रों को एमबीए और एमसीए जैसी पढ़ाई के लिए दिल्ली या...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादFri, 9 May 2025 10:40 PM
share Share
Follow Us on
उच्चतर शिक्षा विभाग ने नए कोर्स के लिए आवेदन मांगें

फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। उच्चतर शिक्षा विभाग ने सभी महाविद्यालयों को पत्र जारी कर नए कोर्स आवेदन करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा किसी कोर्स सीट संख्या बढ़ाने या घटाने के लिए भी आवेदन करने को कहा है। कॉलेज प्रबंधन को 15 मई तक कोर्स के लिए आवेदन करना होगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जिले के सभी महाविद्यालय कोर्स की सूची बनाने में जुट गए हैं। इस बार जिले के छात्रों को एमबीए, एमसीए जैसे कोर्स के लिए दिल्ली या निजी संस्थानों की ओर रुख करने की आवश्यकता नहीं होगी। जिले के सबसे बड़े पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय महाविद्यालय में अधिक संख्या में दाखिले आते हैं।

इस कॉलेज की पहली व दूसरी कट ऑफ सूची बहुत ही हाई रहती है। इसकी मुख्य वजह हर बार नए कोर्स को शुरू करना है। इसके चलते नए सत्र में कई कोर्स की सीट बढ़ाने को लेकर आवेदन किया जाएगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को अगस्त से शुरू होने वाले नए सत्र से एमबीए व एमसीए की पढ़ाई करने का अवसर मिल सकता है। महाविद्यालय प्रबंधन ने इन दोनों को नए कोर्स की सूची में प्रमुखता से शामिल किया है। इसके अलावा विद्यार्थी बीकॉम संग कंप्यूटर साइंस में भी आवेदन कर सकेंगे। छात्राएं बीएससी मेडिकल में भी ले सकेंगी दाखिला सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन अधिक संख्या में आते हैं। इस महाविद्यालयों में स्नातक के विभिन्न कोर्स की 350 से अधिक सीट हैं। इस बार राजकीय महिला महाविद्यालय में बीएससी मेडिकल करने वाले छात्राओं को निराश नहीं होना पड़ेगा। महाविद्यालय प्रबंधन बीएससी मेडिकल कोर्स को शुरू करने की मांग करेगा। इसके अलावा स्नातकोत्तर में भी एमसीए शुरू किया जा सकता है। शारीरिक शिक्षा में भी दाखिला ले सकेंगे छात्राएं जिले की छात्राएं शारीरिक शिक्षा पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे। बल्लभगढ़ स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रितिका गुप्ता शारीरिक शिक्षा और संगीत कोर्स लागू करने के लिए पत्र लिखेंगी वहीं खेड़ीगुजरान स्थित कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि उन्होंने एमए हिंदी और बीसीए कोर्स शुरू करने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग को लिखा है। इसके अलावा सेक्टर-23 स्थित महाविद्यालय में बीकॉम की सीट 160 बढ़ाने की मांग की। वहीं नचौली कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को एमए राजनीति शास्त्र और बीए होमसाइंस में पढ़ाई कर सकेंगी। उन्होंने इन दोनों कोर्स को शुरू करने के लिए पत्र लिखा है। ----------- सभी महाविद्यालयों के पास 14 मई तक का समय है। कॉलेज प्राचार्य अपने छात्रों की रुचि के अनुसार नए कोर्स शुरू करने और सीट बढ़ाने की मांग कर सकते हैं। इस बार जिले के महाविद्यालयों में कई नए कोर्स शुरू होने की उम्मीद है। -डॉ. सुनिधि सिंह, जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।