Hindi Newsncrdelhi vidhan sabha chunav 2025 bjp aam aadmi party congress delhi election notification live updates

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर हुई बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी हो गई है। इसी के साथ उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 10 से 17 जनवरी तक चलेगी। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर हुई बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक

Voters

Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Fri, 10 Jan 2025 10:12 PM
हमें फॉलो करें

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आज अधिसूचना जारी हो गई है। इसी के साथ उम्मीदवारों की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 10 से 17 जनवरी तक चलेगी। दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। बता दें कि, 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

चुनाव आयोग ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी सख्ती कर दी है। नामांकन के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। चुनाव अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को नामांकन से संबंधित जानकारी देने के लिए सुविधा ऐप बनाया गया है। वहां से वह नामांकन समेत चुनाव में जरूरी दिशा-निर्देश की जानकारी ले सकते हैं। नामांकन के दौरान जुलूस समेत अन्य कार्यक्रमों की चुनाव टीमें निगरानी करेंगी। आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई की जाएगी। नामांकन प्रक्रिया खत्म होने के बाद उम्मीदवारों को प्रचार के लिए कुल 14 दिन का समय मिलेगा। अधिकारियों ने कहा कि नामांकन से लेकर पूरी चनाव प्रक्रिया के दौरान आचार संहिता के पालन कराने को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक हो चुकी है। चुनाव आयोग की अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं।

10 Jan 2025, 08:22:30 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पहुंच गए हैं। बैठक में दिल्ली चुनाव के लिए बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर मंथन हो रहा है।

10 Jan 2025, 07:48:09 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : बीजेपी की केंद्रिय चुनाव समिति की बैठक शुरू

दिल्ली विधानसभा चुनावनों को लेकर बीजेपी मुख्यालय में चुनाव समिति की बैठक हो रही है। इस बैठक में बाकी बचे उम्मीदवारों के नामों पर मंथन चल रहा है।

10 Jan 2025, 02:19:27 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : देवेंद्र यादव बोले- मुझे लगता है कि केजरीवाल नई सीट की तलाश में हैं

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने आज कहा कि जहां तक ​​आम आदमी पार्टी का सवाल है, जब से संदीप दीक्षित नई दिल्ली आए हैं, तब से अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली से आगे कुछ दिखाई नहीं दे रहा है। कभी वह कहते हैं कि पैसे बांटे जा रहे हैं और कभी वह कहते हैं कि निर्वाचन क्षेत्र में बाहरी लोगों का पंजीकरण किया जा रहा है। क्या उन्हें दिल्ली की चिंता नहीं है? वह दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे हैं, वह एक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक हैं, क्या उनका यह कर्तव्य नहीं है कि वह दिल्ली के हर व्यक्ति की आवाज बनें? लेकिन वह केवल नई दिल्ली तक ही सीमित हैं। जब से हमने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, जब से हमने अपनी गारंटी की घोषणा की है, तब से वह चिंतित हैं। मुझे लगता है कि अरविंद केजरीवाल नई सीट की तलाश में हैं।

10 Jan 2025, 02:17:19 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : 'केजरीवाल ने यूपी और बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया'

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अरविंद केजरीवाल की पूर्वांचल मतदाताओं पर टिप्पणी पर भाजपा नेता अजय आलोक ने कहा, "वे बिहार और यूपी के लोगों को दोगला कह रहे हैं। उनकी हिम्मत कैसे हुई? 2020 में कोविड के समय में उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को जानवरों की तरह बाहर निकाल दिया और अब उन्हें दोगला कह रहे हैं? मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे अभी पूर्वांचलियों के बीच जाएं। उन्होंने जो कहा है, उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा... उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। हमने देखा है कि कैसे उन्होंने कोविड के दौरान बस टर्मिनल और रेलवे स्टेशनों के बाहर लोगों को खुद के हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया है। अब तक कितने लोगों को निकाला गया है?..."

10 Jan 2025, 02:13:29 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : मनोज तिवारी बोले- क्या पूर्वांचल के ‘आप’ नेता दोगले हैं?

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली से भाजपा सांसद मनोज तिवारी AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' आयोजित करने के लिए पुलिस ने हिरासत में लिए गए भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ मंदिर मार्ग थाने से बाहर आए। मनोज तिवारी ने कहा कि अगर संजय सिंह में थोड़ी भी शर्म बची है, तो उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनके नेता उन्हें दोगला कह रहे हैं। क्या संजय सिंह दोगले हैं? क्या पूर्वांचल के ‘आप’ नेता दोगले हैं? उन्हें अरविंद केजरीवाल को जवाब देने की जरूरत है। मुझे इस पर कोई स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है।"

10 Jan 2025, 01:37:25 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली चुनाव में बुरी हार देख अनैतिक काम कर रही बीजेपी : दुर्गेश पाठक

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी बुरी तरह चुनाव हार रही है। इसी डर से वे अनैतिक काम कर रहे हैं। बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता 2-3 हजार वोट कटवाने के लिए याचिका दायर कर रहा है। लोगों के घरों में 1100-1100 रुपये बांटे जा रहे हैं। फर्जी वोट बनाए जा रहे हैं। हमने ये सारी जानकारी कल चुनाव आयोग को दे दी है।"

10 Jan 2025, 01:33:59 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘आप’ ने की 8 सदस्यीय सनातन सेवा समिति की घोषणा

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी नवगठित 'सनातन सेवा समिति' के लिए पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। इस कमेटी में 8 सदस्यों के नाम हैं।

10 Jan 2025, 01:17:33 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली चुनाव में 6 सीटों पर लड़ेंगे वामपंथी दल : वृंदा करात

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : वरिष्ठ माकपा नेता वृंदा करात ने कहा कि वाम दलों ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले सबसे मजबूत उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि माकपा छह में से दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी और दिल्ली में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव के लिए सभी दलों के उम्मीदवार पहले ही तय हो चुके हैं। वाम दलों ने छह सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। माकपा दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने बाकी सीटों पर भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले मजबूत उम्मीदवारों को अपना समर्थन देने का भी फैसला किया है। वृंदा करात ने कहा कि यह दिल्ली के लोगों पर निर्भर है कि वे किसे चुनते हैं। मुझे यकीन है कि वे भाजपा को हराने के काम पर ध्यान केंद्रित करेंगे, जिसने पिछले पांच सालों में वहां के लोगों के अधिकारों को नष्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

10 Jan 2025, 12:42:34 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अरविंद केजरीवाल के आवास के पास प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस बैरिकेडिंग तोड़े जाने के बाद पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस लोगों को हिरासत में लिए गए लोगों को बसों में भरकर ले गई।

10 Jan 2025, 12:36:57 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किया वाटर कैनन का इस्तेमाल

दिल्ली में पूर्वांचली मतदाताओं पर दिए गए बयान को लेकर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिरोज शाह रोड स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।

10 Jan 2025, 12:21:59 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘आप’ की सरकार बनने पर आरडब्लूए को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा : केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "बीजेपी ने दिल्ली को भारत की अपराध की राजधानी बना दिया है। दिल्ली में डकैती, चेन स्नैचिंग, गैंगवार हो रहे हैं, महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। बीजेपी दिल्ली के लोगों से नफरत करती है। अपनी नफरत के कारण ही वे पिछले 25 सालों से दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं आए हैं। मैंने दिल्ली के लोगों को भरोसा दिलाया है कि ‘आप’ की सरकार बनने पर आरडब्लूए को दिल्ली सरकार से फंड मिलेगा, ताकि वे अपने-अपने इलाकों में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड नियुक्त कर सकें। पुलिस को हटाना हमारा उद्देश्य नहीं है। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी अब धरना पार्टी बन गई है। कल मैं चुनाव आयोग में शिकायत करने गया था कि बीजेपी रोहिंग्या के नाम पर पुवांचल के लोगों के वोट काट रही है।

10 Jan 2025, 12:17:01 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली के दो करोड़ लोग 'आप' का परिवार

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आज अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। भाजपा ने दिल्ली को क्राइम कैपिटल बनाकर रख दिया है। हमें दिल्ली की चिंता है। दिल्ली के दो करोड़ लोग 'आप' का परिवार हैं।

10 Jan 2025, 12:11:08 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : केजरीवाल का दिल्लीवालों के लिए एक और महत्वपूर्ण चुनावी वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया आम आदमी पार्टी (आप) ने आज दिल्लीवालों के लिए एक और महत्वपूर्ण चुनावी वादा किया है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की कॉलोनियों और गली-मोहल्ले की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी आरडब्ल्यूए की मदद के लिए इनमें प्राइवेट गार्ड रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम करती रहेगी, उसे कोई रिप्लेस नहीं कर सकता। लेकिन इन प्राइवेट गार्डों की मदद से गली-मोहल्लों की बेसिक सुरक्षा का प्रयास किया जाएगा।

10 Jan 2025, 12:06:51 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि भाजपा अशोक रोड से केजरीवाल के आवास तक 'पूर्वांचल सम्मान मार्च' का आयोजन कर रही है।

10 Jan 2025, 12:03:21 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा का प्रदर्शन

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली भाजपा कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर पूर्वांचलियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए आज केजरीवाल के आवास के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

10 Jan 2025, 11:57:01 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अलका लांबा बोलीं- दिल्ली में कांग्रेस की स्थायी सरकार बनने वाली है

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली की कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा कि आज दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं, अगर कुछ हजार बढ़ गए या घट गए तो अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली छोड़कर नई सीट तलाशने लगे। हम भी देख रहे हैं कि किसका वोट कटा है, दिल्ली की जनता हमें बताएगी। 5 साल के लिए पंजे पर मुहर लगने वाली है और कांग्रेस की अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी सरकार बनने वाली है।

10 Jan 2025, 11:52:43 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे अमित शाह

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव 2025 से पहले भाजपा कोर कमेटी की बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर पहुंचे।

10 Jan 2025, 11:45:08 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली चुनाव का गजट नोटिफिकेशन जारी

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली चुनाव 2025 से पहले गजट नोटिफिकेशन जारी किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा।

10 Jan 2025, 11:39:29 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : केजरीवाल ने कितने पूर्वांचलियों को दी नौकरी

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : कस्तूरबा नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने पूर्वांचली मतदाताओं पर अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, 'अगर अरविंद केजरीवाल को पूर्वांचल के लोगों से प्यार होता तो वे अब तक यमुना नदी को साफ कर देते। शीला दीक्षित हर साल अपने मंत्रिमंडल के साथ यमुना नदी पर आती थीं। अब नदी इतनी प्रदूषित हो गई है कि लोगों को वहां जाने से रोक दिया गया है। उन्होंने पूर्वांचल के कितने लोगों को सरकारी नौकरी दी है? पूर्वांचल के लोग सिर्फ वोट के लिए नहीं हैं, वे सेवा के भी हकदार हैं। अब अरविंद केजरीवाल की 'घर वापसी' का समय आ गया है।'

10 Jan 2025, 11:22:18 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : कहां से आ रहे हैं यह वोटर्स: संदीप दीक्षित

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अरविंद केजरीवाल के वोटर लिस्ट में धांधली का आरोप लगाने और भाजपा द्वारा उन पर यूपी और बिहार के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाने पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि यह पूर्वांचल या पूर्वांचल विरोधी मामला नहीं है। अगर आप जिस इलाके के निवासी हैं आपका वोट वहीं होगा। हमने देखा कि किसी खास इलाके के गैर-निवासियों का वोट उस इलाके में था और उस इलाके के निवासियों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए गए। सभी पार्टियां ऐसा करती हैं। यह सही है कि गलत मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं। मुद्दा यह नहीं है कि ये मतदाता कहां से आ रहे हैं, बल्कि यह है कि मतदाता उस इलाके का निवासी है या नहीं...यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि सही मतदाता सही जगह पर वोट करे।

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।