Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi recorded around 58 per cent voting, less voting compared to last time

दिल्ली में कुल 60.42% वोटिंग, जानिए पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कितना गिरा मतदान

  • दिल्ली में कुल 1.56 करोड़ वोटर्स हैं, जिनके लिए चुनाव आयोग ने कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल मतदाताओं में 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं।

Sourabh Jain पीटीआई, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में कुल 60.42% वोटिंग, जानिए पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कितना गिरा मतदान

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान सम्पन्न हो गया। चुनाव आयोग के अनुसार इस दौरान लगभग 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का यह आंकड़ा रात साढ़े 11 बजे तक का है, साथ ही आयोग का कहना है कि मतदान दलों के वापस आने पर फील्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा इसे अपडेट किया जाता रहेगा। यानी इसमें बदलाव की गुंजाइश है।

दिल्ली चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ था और शाम छह बजे तक चला था। मतदान खत्म होने के समय तक लाइन में खड़े लोगों को भी वोट डालने का मौका दिया गया।

बीते चुनाव में हुए मतदान की बात करें तो राष्ट्रीय राजधानी में साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में 62.59 प्रतिशत मतदान हुआ था, यानी पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार लगभग 2 प्रतिशत कम कम वोटिंग हुई। जबकि पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों में 58.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

पिछले विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं, जबकि भाजपा को आठ और कांग्रेस को शून्य सीटें मिली थीं। इस दौरान इस बार राष्ट्रीय राजधानी में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ।

चुनाव आयोग की तरफ से आंकड़ों के अनुसार शहर के 11 जिलों में सबसे अधिक मतदान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुआ, इस दौरान वहां 66.25 प्रतिशत वोट डाले गए, जबकि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में सबसे कम 56.16 प्रतिशत मतदान हुआ।

सीटों की बात करें तो मुस्तफाबाद सीट पर सबसे अधिक 66.68 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि करोलबाग सीट पर सबसे कम 47.40 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिलेवार मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा:

जिले का नामविधानसभा सीटेंमतदान का प्रतिशत (लगभग)
मध्य दिल्ली759.09 %
पूर्वी दिल्ली662.37 %
नई दिल्ली657.13 %
उत्तरी दिल्ली859.55 %
उत्तर-पूर्वी दिल्ली566.25 %
उत्तर-पश्चिम दिल्ली760.07 %
शाहदरा563.94 %
दक्षिणी दिल्ली558.16 %
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली756. 16 %
दक्षिण-पश्चिम दिल्ली761.07 %
पश्चिमी दिल्ली760.76 %

 

दिल्ली चुनाव में इस बार सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) के अलावा भाजपा और कांग्रेस समेत 29 दलों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कुल 699 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद हो गई। जिनमें 96 महिलाएं शामिल हैं। वोटिंग के लिए चुनाव आयोग ने कुल 2696 स्थानों पर 13 हजार 766 पोलिंग सेंटर बनाए गए थे, जहां दिव्यांगों और महिलाओं के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

दिल्ली के 1.56 करोड़ वोटर्स के लिए कुल 13,766 मतदान केंद्र बनाए गए थे। कुल मतदाताओं में 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर वोटर शामिल थे।

ये भी पढ़ें:Exit Poll Live: BJP की 26 साल बाद वापसी या केजरीवाल की फिर लॉटरी; हर सर्वे देखें
ये भी पढ़ें:इंसानों के EXIT POLL में तो BJP की बंपर जीत, दिल्ली पर क्या कहता है AI का अनुमान
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मुसलमानों ने कांग्रेस से ज्यादा BJP को दिया वोट! EXIT POLL में दावा
ये भी पढ़ें:पोल ऑफ पोल्स: 26 साल का सूखा होगा खत्म, दिल्ली में अबकी बार बीजेपी सरकार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा, AAP और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। निष्पक्ष और सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली भर में 30,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और अर्धसैनिक बलों की 220 कंपनियों को तैनात किया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें