Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Exit Poll Delhi Election BJP Going to Make Government in Delhi AAP Congress Seats Poll of Polls

Poll of Polls: 26 साल का सूखा होगा खत्म, दिल्ली में अबकी बार BJP सरकार; किसे कितनी सीटें

  • Exit Poll 2025: सभी एग्जिट पोल को मिलाकर पोल ऑफ पोल में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39 सीटें तक आ सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
Poll of Polls: 26 साल का सूखा होगा खत्म, दिल्ली में अबकी बार BJP सरकार; किसे कितनी सीटें

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद एग्जिट पोल्स भी सामने आ चुके हैं। लगभग सभी पोल्स में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। यानी कि बीजेपी का 26 साल का सूखा खत्म होने जा रहा है। 10 एग्जिट पोल में आठ में दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। वहीं, दो एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को चौथी बार सत्ता मिलती दिखाया गया है। दिल्ली में नतीजों का ऐलान आठ फरवरी को होगा।

सभी एग्जिट पोल को मिलाकर पोल ऑफ पोल में भी बीजेपी सरकार बनाती दिख रही है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 39 सीटें तक आ सकती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी को 30 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट ही आती दिख रही। विभिन्न एग्जिट पोल की बात करें तो मैटराइज के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 32-37, बीजेपी को 35 से 40 सीट मिलने का अनुमान है। चाणक्य स्ट्रैटेजीस के अनुसार, आप को 25-28, बीजेपी को 39-44 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस को दो से तीन सीटों का अनुमान है।

डीवी रिसर्च के अनुसार, आप को 26-34, बीजेपी को 36-44 सीटें आ सकती हैं। जेवीसी ने आप को 22-31, बीजेपी को 39-45 सीटें दी हैं। पी मार्क्यू के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 21-31, बीजेपी को 39-49 सीटें दी हैं। पोल डायरी सर्वे एजेंसी के अनुसार, आम आदमी पार्टी को 18-25, बीजेपी को 42-50 सीटें तक मिलती दिख रही हैं। वहीं, पीपुल्स पल्स सर्वे के अनुसार, आम आदमी पार्टी को सिर्फ 10-19, बीजेपी को 51-60 सीटों के मिलने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:क्या होते हैं एग्जिट पोल,कितने सटीक, 2020 दिल्ली चुनाव में किसकी बनाई थी सरकार?
ये भी पढ़ें:इस एग्जिट पोल से भाजपा होगी खुश, आम आदमी पार्टी का बुरा हाल; देखें
ये भी पढ़ें:Exit Polls पर विश्वास नहीं, सरकार बनने के अनुमान पर BJP ने किसे दिया क्रेडिट

एग्जिट पोल से खुश हुई बीजेपी

विभिन्न संस्थानों के एग्जिट पोल के नतीजों को देख कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खेमे में खुशी का माहौल है और पार्टी ने दावा किया है कि राष्ट्रीय राजधानी में अगली सरकार उसी की बनेगी। एग्जिट पोल के नतीजों के प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''मैं दिल्ली की जनता को बधाई देना चाहता हूं। दिल्ली की जनता ने आज भाजपा को इतना प्यार और आशीर्वाद दिया है। दिल्ली से आप-दा जा रही है और भाजपा आ रही है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहती है और विकास चाहती है।'' वहीं, नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, ''यह तय है कि आठ फरवरी को कमल खिलेगा। हम दिल्ली में सुशासन, स्वच्छ यमुना और रोजगार देंगे। अरविंद केजरीवाल को पूरा भरोसा है कि वे हार रहे हैं।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें