Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi Chunav AI Exit Poll BJP AAP Tough Fight Congress Struggle

इंसानों के EXIT POLL में तो BJP की बंपर जीत, दिल्ली पर क्या कहता है AI का अनुमान

  • दिल्ली में ज्यादातर एग्जिट पोल बीजेपी की सरकार बनाते नजर आ रहे हैं लेकिन एआई एग्जिट पोल के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 08:46 PM
share Share
Follow Us on
इंसानों के EXIT POLL में तो BJP की बंपर जीत, दिल्ली पर क्या कहता है AI का अनुमान

दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। इसी के साथ एग्जिट पोल के अनुमान भी आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल कमल खिलाते नजर आ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं एआई एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आए हैं जो इंसानों के एग्जिट पोल से अलग हैं। जी न्यूज के एआई एग्जिट पोल ने दोनों के बीच कांटे की टक्कर का अनुमान जताया है। वहीं कांग्रेस के लिए खाता खोल पाना भी मुश्किल हो सकता है।

जीन्यूज के AI एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 31-36 जबकि आम आदमी पार्ट 33 से 38 सीटें मिल सकती हैं। इसी के साथ कांग्रेस को शून्य से 2 और अन्य को शून्य से 2 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा एआई एग्जिट पोल के मुताबिक 65 फीसदी लोगों ने यह माना है कि आम बजट में 12 लाख रुपए सालाना आय वाले लोगों के लिए दी गई इनकम टैक्स में छूट से बीजेपी को फायदा होगा जबकि 35 फीसदी लोगों का कहना है कि बीजेपी को फायदा नहीं होगा।

इसके अलावा एआई ने इस बात का भी अनुमान लगाया है कि किस पार्टी के घोषणापत्र की रेवड़ी सबसे ज्यादा लोगों को पसंद आई। इसके मुताबिक 50 फीसदी लोगों को आम आदमी रपार्टी, 30 फीसदी लोगों को बीजेपी और 20 फीसदी लोगों को कांग्रेस की मुफ्त की योजनाएं सबसे ज्यादा पसंद आई हैं।

दिल्ली के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा कौन सा?

एआई के मुताबिक 30 फीसदी लोगों का कहना है कि कानून व्यवस्था दिल्ली के चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है। वहीं 25 फीसदी लोगों ने पानी, 20 फीसदी लोगों ने सड़क, 15 फीसदी लोगों ने महंगाई और 10 फीसदी लोगों ने बेरोजगारी को अहम मुद्दा बताया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें