Tragic Accident Claims Life of Young Man Returning from College Enrollment in Ramapur Ghoghar पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत, Kashipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKashipur NewsTragic Accident Claims Life of Young Man Returning from College Enrollment in Ramapur Ghoghar

पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

जसपुर के रामपुर घोघर डिग्री कॉलेज से बहनों का दाखिला कराकर लौटते समय फिरोज मलिक की बाइक पत्थर से टकरा गई। गंभीर चोटों के कारण अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह अपने परिवार का सबसे बड़ा सदस्य था, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, काशीपुरMon, 28 April 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
पत्थर से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

जसपुर, संवाददाता। ठाकुरद्वारा के ग्राम रामपुर घोघर डिग्री कॉलेज से बहनों का दाखिला कराकर घर लौट रहे बाइक सवार की पत्थर से टकराकर मौत हो गई। मृतक अपने परिवार में सबसे बड़ा था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को मोहल्ला नईबस्ती चांद मस्जिद के निकट रहने वाले इलियास मलिक का 23 वर्षीय पुत्र फिरोज मलिक ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव रामपुर घोघर स्थित एक कॉलेज में अपनी बहनों का दाखिला कराने गया था। बताते हैं कि दाखिला होने के बाद वह अकेला ही अपनी बुलेट बाइक पर घर लौट रहा था। गांव रामपुर घोघर और मंडय्यो के बीच मोड़ पर बाइक बेकाबू हो गई। बाइक सड़क किनारे एक पत्थर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार सड़क पर ‌ही गिर गया। युवक के सिर में गंभीर चोटें आने से वह लहूलुहान हो गया। ग्रामीण, घायल फिरोज को 108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गये। मृतक फिरोज घर में सबसे बड़ा था। मृतक की छोटी बहन शाजिया, भाई फैजान,मां शहनाज पिता इलियास का रोते रोते बुरा हाल है।मृतक फिरोज ठाकुरद्वारा के एक कोचिंग सेंटर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं, फिरोज की मौत पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, पालिकाध्यक्ष नौशाद सम्राट, हाजी राशिद, सलमान, इरशाद एड., वसीम,गुलजार, मोनिश, आबिद नूरी,जाकिर नूरी, फैजुल मलिक, नईम प्रधान, बन्दे हसन, जाकिर हुसैन आदि ने शोक जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।