लव ट्राएंगल, मारपीट और हंगामा; दिल्ली पुलिस के एसआई ने कॉन्स्टेबल प्रेमिका के पति को पीटा
दिल्ली पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल के पति ने अपनी पत्नी को उसके सब-इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। पति ने जब इस पर ऐतराज जताया तो एसआई ने अपने एक हेड कॉन्स्टेबल दोस्त को बुलाकर महिला कॉन्स्टेबल के पति की जमकर पिटाई दी।

दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के बाहर गुरुवार देर शाम जमकर हंगामा और मारपीट हुई। दरअसल, दिल्ली पुलिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल के इंजीनियर पति ने अपनी पत्नी को कथित तौर पर उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जो कि सब-इंस्पेक्टर (एसआई) है। पति ने जब इस पर ऐतराज जताया तो एसआई ने अपने एक हेड कॉन्स्टेबल दोस्त को भी मौके पर बुला लिया। इसके बाद उन दोनों ने महिला कॉन्स्टेबल के पति की जमकर पिटाई दी।
पीड़ित ने इसके बाद पीसीआर पर कॉल कर मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने मारपीट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी एसआई पहले से ही लाइन हाजिर चल रहा है।
गाजियाबाद के लोनी में रहने वाले पीड़ित इंजीनियर ने बताया कि उसकी शादी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात एक महिला कॉन्स्टेबल से हुई थी। उसकी पत्नी फिलहाल एसीपी कालकाजी के ऑफिस में तैनात है। वहीं आरोपी एसआई भी पहले से शादीशुदा है। पहले दोनों की तैनाती अमर कॉलोनी थाने में थी। पति का आरोप है कि वहां से ही दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था।
एसआई ने दोस्त को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया
आरोपी एसआई दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस लाइन में सेवाएं दे रहा था, जबकि इसका दोस्त ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल है। पति ने बताया कि महिला कॉन्स्टेबल हर रोज मेट्रो से ड्यूटी पर आती-जाती है। गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे महिला का पति उसे लेने के लिए मेट्रो स्टेशन के बाहर पहुंचा था। इस दौरान उसने अपनी पत्नी को एक अन्य व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में खड़ी देखा। पति ने पास जाकर जब इस पर नाराजगी जाहिर की तो पत्नी और प्रेमी उससे बहस करने लगे। कुछ देर बाद आरोपी एसआई ने मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात अपने हेड कॉन्स्टेबल दोस्त को बुला लिया।