खगड़िया में किसान को बदमाशों ने गोलियों से किया छलनी, विरोध में छह घंटे तक सड़क जाम
किसान बाबूलाल यादव के शरीर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गोलियां दागे जाने की बात कही जा रही हैं। हत्या के विरोध में करीब छह घंटों तक सड़क जाम रखा गया।

बिहार के खगड़िया में खेत गये किसान की हत्या कर दी गयी। परबत्ता थाना क्षेत्र के सिराजपुर दियारा में शुक्रवार की रात घटना है। अपराधियों ने एक किसान की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। । मृत किसान जानकीचक गांव के वार्ड नंबर -21 निवासी मिश्री यादव के 55 वर्षीय पुत्र बाबूलाल यादव बताया जा रहा है। घटना का मुख्य कारण रंगदारी नहीं दिए जाने की बात बताई जा रही है। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने छह घंटे तक सड़क जाम किया। पुलिस कांड की छानबीन में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान बाबूलाल यादव सिराजपुर दियारा स्थित अपने खेत में बासा बनाकर खेतीबारी और मावेशी रखकर गुजारा कर रहे थे। शुक्रवार की रात पूर्व से घात लगाए हथियारबंद बदमाशों ने किसान बाबूलाल यादव को मचान पर से उतारकर गोलियों से छलनी कर दिया। किसान बाबूलाल यादव के शरीर में तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गोलियां दागे जाने की बात कही जा रही हैं। शनिवार की सुबह किसी ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल से शव को लाकर रहीमपुर मोड़ के समीप अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क को जाम कर दिया।
सड़क जाम की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन, वे लोग नहीं माने। इसके बाद गोगरी के प्रभारी एसडीपीओ गोगरी त्रिलोकोनाथ मिश्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जाम से लगभग छह घंटे लोग परेशान रहे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को आश्वासन दिया कि आप लोग सहयोग करें, प्रशासन बहुत जल्द इस घटना में संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के अंदर करेंगे।
पुलिस की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद जाम हटा दिया गया। इस मौक़े पर बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ मोना गुप्ता सहित कई थाना की पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थीं। इधर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि घटना को लेकर गोगरी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। हत्याकांड में एक संदिग्ध का नाम सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी द्वारा छापेमारी की जा रही है।