Who Scored Most centuries in a decade Sachin Tendulkar Sunil Gavaskar in List but Virat Kohli is unmatched किसने लगाए एक दशक में सबसे ज्यादा शतक, सचिन-गावस्कर लिस्ट में; मगर विराट कोहली का कोई सानी नहीं
Hindi Newsफोटोखेलकिसने लगाए एक दशक में सबसे ज्यादा शतक, सचिन-गावस्कर लिस्ट में; मगर विराट कोहली का कोई सानी नहीं

किसने लगाए एक दशक में सबसे ज्यादा शतक, सचिन-गावस्कर लिस्ट में; मगर विराट कोहली का कोई सानी नहीं

1970 से एक दशक में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गज है, मगर कोहली का कोई सानी नहीं है।

Lokesh KheraSat, 17 May 2025 01:44 PM
1/6

एक दशक में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

क्रिकेट के मैदान पर कई महान बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है। लिस्ट में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि किन खिलाड़ियों के नाम एक दशतक में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है? नहीं तो हम आपको बताते हैं, यह आंकड़े 1970 से हैं, आईए देखते हैं-

2/6

सुनील गावस्कर (1970-79)

सुनील गावस्कर ने अपने बल्ले की चमक 1970 के दशक में बिखेरी, इस दौरान जहां गेंदबाज 22 गज की पिच पर राज करते थे, उस दौर में उन्होंने 22 शतक जड़े।

3/6

डेसमंड हेन्स (1980-89)

वेस्टइंडीज के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 1980 के दशक में कुल 27 शतक जड़े थे। 15 बार वनडे में तो 12 बार उन्होंने टेस्ट में 100 रन का जादुई आंकड़ा छुआ।

4/6

सचिन तेंदुलकर (1990-99)

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 1 जनवरी 1990 से लेकर 31 दिसंबर 1999 के बीच 46 शतक जड़े थे। 24 शतक उनके वनडे में तो 22 टेस्ट में आए थे।

5/6

रिकी पोंटिंग (2000-09)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप अपनी टीम को जीताया था। इस दौरान उन्होंने बल्ले से भी खूब कोहराम मचाया। 1 जनवरी 2000 से लेकर 31 दिसंबर 2009 के बीच उन्होंने कुल 55 शतक जड़े। वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

6/6

विराट कोहली (2010-19)

एक दशक में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की रेस में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। 2010 से 2019 के बीच किंग कोहली ने कुल 69 शतक जड़े। उनके बल्ले से 42 शतक वनडे में तो 27 टेस्ट में निकले।