जयपुर में कार से मचाया हुड़दंग,4 युवकों को उड़ाकर आरोपी फरार!
जयपुर के निर्माण नगर इलाके में गुरुवार रात एक खतरनाक घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी, जब तेज रफ्तार कार में सवार कुछ युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंट किया और इसकी चपेट में आकर चार राह चलते युवक घायल हो गए।

जयपुर में गुरुवार रात एक खतरनाक घटना ने सनसनी फैला दी, जब तेज रफ्तार कार में सवार कुछ युवकों ने सड़क पर खतरनाक स्टंट किया और इसकी चपेट में आकर चार राह चलते युवक घायल हो गए। हादसे की भयावह तस्वीरें एक वायरल वीडियो में कैद हुई हैं, जिसे कार में सवार एक युवक ने ही रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक सफेद रंग की कार हाई स्पीड में स्टंट करती हुई सड़क पर दौड़ती है और अचानक नियंत्रण खो बैठती है। कार सड़क किनारे खड़े चार युवकों की ओर तेजी से बढ़ती है। जान बचाने के लिए युवक भागने की कोशिश करते हैं, लेकिन वे कार की टक्कर से उछलकर नीचे गिर जाते हैं। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन चारों को हल्की चोटें आई हैं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि टक्कर के बाद भी कार चालक नहीं रुका। मौके पर मदद करना तो दूर, कार सवार युवक उन्हें अभद्र भाषा में कुछ कहते हुए और अधिक तेज रफ्तार से कार भगा ले गया। इससे साफ है कि युवकों के इरादे सिर्फ स्टंट तक सीमित नहीं थे, बल्कि कानून और जनजीवन की परवाह किए बिना सड़क को स्टंट ग्राउंड बना रखा था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। बताया जा रहा है कि ये युवक आए दिन इसी तरह तेज रफ्तार से स्टंट करते हैं और उसके वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं। इस बार भी वीडियो वायरल होने के बाद ही मामला उजागर हुआ।
पुलिस के अनुसार वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान की जा रही है। पुलिस की एक विशेष टीम जांच में जुटी है। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।फिलहाल, पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर कार और आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है।