YRKKH Leap Spoiler Know Why Armaan and Abhira to Choose Different Paths in Life YRKKH Spoiler: अरमान की वजह से टूटेगा अभिरा का दिल, लीप के पहले देखने मिलेंगे ये हैरतअंगेज ट्विस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीYRKKH Leap Spoiler Know Why Armaan and Abhira to Choose Different Paths in Life

YRKKH Spoiler: अरमान की वजह से टूटेगा अभिरा का दिल, लीप के पहले देखने मिलेंगे ये हैरतअंगेज ट्विस्ट

YRKKH Leap Spoiler: मेकर्स दर्शकों को वो वजह देना चाहते हैं जिसके चलते वो कनविंस हो सकें कि अभिरा और अरमान का अलग होना जस्टिफाइड है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 May 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on
YRKKH Spoiler: अरमान की वजह से टूटेगा अभिरा का दिल, लीप के पहले देखने मिलेंगे ये हैरतअंगेज ट्विस्ट

YRKKH Leap Spoiler: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में जल्द ही 6 साल का लीप आने जा रहा है, जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल जाएगी। मेकर्स पहले ही झलक दे चुके हैं कि लीप के बाद किरदारों की जिंदगी कितनी बदल जाएगी। शो में आगे आप देखेंगे कि अरमान और अभिरा दोनों लीप के बाद अलग-अलग राज्यों में रहने लगेंगे। अरमान अपनी बेटी पूकी के साथ रहेगा और अपनी पहचान से लेकर हुलिया तक सब बदल लेगा। उधर अभिरा अकेली जिंदगी बसर करेगी।

परिवार को जोड़ने की कोशिश करेगी अभिरा

अब सीरियल में आगे भी ट्विस्ट आने वाला है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक कहानी में ट्विस्ट आने से पहले इसमें एक जरबदस्त इमोशनल ट्विस्ट आएगा। मेकर्स दर्शकों को वो वजह देना चाहते हैं जिसके चलते वो कनविंस हो सकें कि अभिरा और अरमान का अलग होना जस्टिफाइड है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अभिरा फिर एक बार परिवार के सदस्यों के आपसी रिश्तों को जोड़ने और बेहतर करने की कोशिश करेगी। अरमान के साथ भी वह अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी।

पौद्दार हाउस से गायब हो जाएगी पूकी

कुछ वक्त के लिए ऐसा लगेगा जैसे सब कुछ ठीक होने लगा है, लेकिन यह तूफान से पहले का सन्नाटा होगा। कहानी में एक नैनी की एंट्री होगी जिसमें दिखाया जाएगा कि वह नैनी को ले जाने की कोशिश करेगी। यह घटना विद्या को हिलाकर रख देगी। बावजूद इसके कि वह परिवार को एक साथ लाने की कोशिश कर रही होगी, फिर एक बार उसे ही साइड कर दिया जाएगा। परिवार में हुए इस पूरे हंगामे के लिए हर कोई अभिरा को ही जिम्मेदार ठहराएगा। चीजें और भी शॉकिंग हो जाएंगी जब पूकी अचानक गायब हो जाएगी।

अरमान की वजह से टूटेगा अभिरा का दिल

दोनों परिवार दहशत में आ जाएंगे और गोयनका फैमिली के साथ-साथ पौद्दार फैमिली भी उसकी खोज में लग जाएगी। बच्ची को खोजते-खोजते वो एक पुराने वेयरहाउस जा पहुंचेंगे। चीजें इस तरह होंगी कि अरमान को यह गलतफहमी हो जाएगी कि पूकी अभिरा की वजह से लापता हुई है। अरमान अभिरा पर गु्स्सा करेगा और उसे जमकर लताड़ेगा। बावजूद इसके कि अभिरा की कोई गलती नहीं होगी। उसे सब सुनना पड़ेगा। अरमान के शब्द अभिरा को बुरी तरह चुभ जाएंगे और बावजूद इसके कि उसी ने हमेशा परिवार के लिए बलिदान किया होगा और परिवार का भला सोचा होगा। उसे ही हर बात के लिए दोषी ठहराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।