class 8 student killed on birthday by friends for talking to a girl, murder planned 10 days ago in Ghaziabad लड़की के चक्कर में दोस्तों ने की 8वीं के छात्र की हत्या, 10 दिन पहले बनाया था प्लान, जन्मदिन पर ली जान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsclass 8 student killed on birthday by friends for talking to a girl, murder planned 10 days ago in Ghaziabad

लड़की के चक्कर में दोस्तों ने की 8वीं के छात्र की हत्या, 10 दिन पहले बनाया था प्लान, जन्मदिन पर ली जान

गाजियाबाद में 8वीं क्लास के छात्र की हत्या साथ में पढ़ने वाली छात्रा से बात करने पर की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने 10वीं और 7वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को हत्या के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 11:39 AM
share Share
Follow Us on
लड़की के चक्कर में दोस्तों ने की 8वीं के छात्र की हत्या, 10 दिन पहले बनाया था प्लान, जन्मदिन पर ली जान

गाजियाबाद के अर्थला में रहने वाले आठवीं क्लास के छात्र की हत्या साथ में पढ़ने वाली छात्रा से बात करने पर की गई थी। गाजियाबाद पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया। पुलिस ने 10वीं और 7वीं क्लास में पढ़ने वाले दो छात्रों को हत्या के आरोप में बाल संप्रेक्षण गृह भेजा है।

ये भी पढ़ें:डेरी संचालक ने 10 हजार रुपये में खुद कटवाया था अपना प्राइवेट पार्ट, ये थी वजह

अर्थला निवासी 13 वर्षीय छात्र 3 मार्च को दोपहर की नमाज के बाद लापता हो गया था। सीसीटीवी कैमरों में वह दो किशोरों के साथ जाता दिखा था, जिनकी पहचान परिजनों ने उसके सहपाठियों के रूप में की थी। पुलिस को इनसे पूछताछ में पता चला कि दोनों ने छात्र की हत्या कर दी है। उनकी ही निशानदेही पर पुलिस ने पार्श्वनाथ पैराडाइज की खंडर इमारत की नौवी मंजिल से छात्र का खून से सनी लाश बरामद की थी। दोनों उसे वीडियो बनाने के बहाने साथ ले गए थे। यहां पर एक वीडियो बनाया और फिर सातवीं क्लास के छात्र ने उसे पीछे से पकड़ लिया। इसके बाद 10वीं के छात्र ने उसके माथे पर ईंट से वार कर दिया। सातवीं क्लास के छात्र ने दूसरे आरोपी को घर से लाया चाकू दिया, जो उसने छात्र के पेट में घोंप दिया। इसके बाद पत्थरों से चेहरे को कुचल दिया था।

एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि छात्र डेढ़ साल से एक छात्रा से बात कर रहा था। दोनों इंस्टाग्राम पर जुड़े थे। कुछ समय पूर्व दोनों में अनबन हुई, जिसके बाद 10वीं के छात्र ने मृतक के मोबाइल से छात्रा का नंबर लेकर बात करना शुरू कर दिया। इसका पता चलने पर दोनों में विवाद हुआ, जिसके बाद आरोपी छात्र ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची और मार डाला।

जन्मदिन के दिन वारदात को अंजाम दिया

पुलिस के अनुसार, छात्र की हत्या करने की योजना 10 दिन पहले ही बना ली गई थी। छात्र का 3 मार्च को जन्मदिन था और उसके जन्मदिन पर ही वीडियो बनाने का झांसा दे आरोपी उसे अपने साथ ले गए थे। वारदात के दौरान मुख्य आरोपी के हाथ में भी चाकू लग गया था। दोनों ने चाकू को लिफ्ट वाली खाली जगह में फेंक दिया था। रेहान के शव को छिपाने के लिए उसे प्लास्टिक के कट्टे से ढंक दिया था। पुलिस छात्रा की भूमिका की भी छानबीन कर रही है।